धमतरी: मगरलोड के पंचायत राकाडीह के मधुबन धाम को राम वन गमन पथ में शामिल किया जाएगा. इसके लिए जिले के मगरलोड मधुबन धाम और सिहावा का मुख्य सचिव आरपी मंडल ने मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी और पर्यटन सचिव पी अनबलगन ने निरीक्षण किया गया.
राज्य सरकार ने जहां से भगवान राम वनवास के समय गुजरे थे उन स्थानों को राम वन गमन पथ के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया है. राम ने वनवास के दौरान सीता और भाई लक्ष्मण के साथ मधुबन धाम में महुआ के बगीचों के बीच पंचमुखी हनुमान आश्रम में ठहरे थे. यहां पहुंचकर मुख्य सचिव ने सबके साथ मिलकर पहले राम जानकी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की, जिसके बाद मधुबन धाम के प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए जिला के अधिकारियों से चर्चा की. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर इस पर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है.
बनाई गई कार्ययोजना
कलेक्टर के मार्गदर्शन में यहां कार्ययोजना बनाई गई. इसमें मधुबन धाम में पेयजल सुविधा के लिए वृहद पानी टंकी,तालाब का सौंदर्यकरण,उद्यान और गार्डन का विकास, श्रीरामचरितमानस के लेख हेतु श्रीराम दीवार का निर्माण, यात्रियों के ठहरने के लिए समरसता भवन,अंडरग्राउंड नाली निर्माण, नील नदी में स्टॉप डेम का निर्माण शामिल है.