ETV Bharat / state

Dhamtari Year Ender 2022: धमतरी की इन घटनाओं ने बनाई सुर्खियां, उतार चढ़ाव वाला रहा साल

साल 2022 खत्म होने को है. इसके साथ ही अब नए साल 2023 का आगमन भी होगा. धमतरी जिले के लिए 2022 का वर्ष उतार चढ़ाव भरा रहा. इस एक साल में कई सारी घटनाएं हुई,जो लोगों के जेहन में 2022 का छाप छोड़ गई. इनमें से कई घटनाएं सुर्खियां बनीं. कुछ ऐसा रहा धमतरी में 2022 का यह साल. dhamtari year ender 2022

Dhamtari Year Ender 2022
धमतरी की साल 2022 की बड़ी घटनाएं
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 11:31 PM IST

धमतरी की साल 2022 में क्या बड़ी घटनाएं रहीं. धमतरी की किन खबरों ने पूरे छत्तीसगढ़ में सुर्खियां बटोरी उन खबरों पर आइए डालते हैं नजर.look back 2022 dhamtari

  1. 2022 में हाथियों के आंतक से जिले के कई इलाकों में लोग खासे परेशान रहे. सबसे पहले चंदा हाथी ने अपने 32 सदस्यीय दल के साथ धमतरी जिले में प्रवेश किया. इसके बाद जिले को ही अपना डेरा बना लिया और लगातार अलग अलग दल यहां पहुंचे. इनमें कई दंतैल हाथी भी रहे. इन हाथियों ने फसलों एवं घरों को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा इन हाथियों ने 11 लोगों की जान भी ले ली.look back 2022 dhamtari
    terror of elephants
    हाथियों का आंतक
  2. जिले को सरकार में प्रतिनिधित्व मिला. इसके अलावा पार्टियों में नेताओं का कद भी बढ़ा. जिले को 3 आयोग मंडल मिला. कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल को नान का अध्यक्ष बनाया गया. वही विपिन साहू को दुग्ध महासंध में अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन लालवानी को निशक्त जन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष बनाया गया.dhamtari year ender 2022
  3. 2022 में जिले में भारी बारिश हुई, लिहाजा सभी बांध लबालब हो गए. यही वजह है कि 4 साल बाद पहली बार गंगरेल बांध के सभी 14 गेट को खोला गया. जहां 10 हजार क्यूसेक से लेकर डेढ़ लाख क्यूसेक तक महानदी में पानी छोड़ा गया.
    Gangrel Dam
    गंगरेल बांध में बढ़ी जल की मात्रा
  4. स्वास्थ्य के मामलों में जिले को नए संसाधन और कई सुविधाएं मिली. 100 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर,डायलिसिस,सिटी स्कैन सहित सोनोग्राफी एवं एक्सरे की सुविधा मिली. जिले के कुरूद में एम्स की सौगात मिली. गांवों तक बेहतर चिकित्सा सेवा पहुंचाने और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने राज्य सरकार ने कुरुद में 10 एकड़ निशुल्क जमीन भी दी है. इसके लिए 84.10 करोड़ रूपए की स्वीकृति भी मिल चुकी है.
    Dhamtari Government Hospital
    धमतरी सरकारी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ी
  5. विकास के मामले में जिले के बहुप्रतीक्षित मांग बायपास का निर्माण काम लगभग पूरी होने की स्थिति में है. कुछ ही महीनों में इस बायपास से आवाजाही भी शुरू हो जाएगी. वही शहर में बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक लगेगा. इसके अलावा जिले को नया रेलवे यार्ड मिला. इससे यहां व्यापार में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं.
    Bypass construction work almost complete
    बायपास का निर्माण काम लगभग पूरा
  6. हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरक्षण कम होने से नाराज आदिवासियों ने जिले में कई आंदोलन एवं चक्काजाम भी किया गया. वही आदिवासियों ने पूरी ताकत के साथ सड़क पर उतरकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. जिले में आर्थिक नाकेबंदी भी की गई. वही सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन भी किए गए.
  7. क्राइम के मामले में भी जिले में इजाफा हुआ. यहां सबसे ज्यादा हत्या की वारदातें हुई. इनमें ज्यादातर हत्या चरित्र शंका के चलते की गई. वही कई हत्याएं पुरानी रंजिश के तहत की गई. जिले में साल 2022 में करीब 24 लोगों की हत्याएं हुई. इसके अलावा 9 हत्या के प्रयास, लूट के 10 मामले, 213 चोरी के मामले, 36 बलवा, 130 नकबजनी, 26 धोखाधड़ी, 46 अपहरण सहित बालात्कार, डकैती, आगजनी, प्रताड़ना सहित देह व्यापार जैसे कई मामले सामने आए.dhamtari latest news
  8. धमतरी शहर के युवा व्यवसायी उत्सव तन्ना के आत्महत्या का मामला सुर्खियों में रहा.गुजराती कॉलोनी में रहने वाले इस युवा के मौत का रहस्य पुलिस अब तक पर्दा नहीं उठा पाई, जबकि पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों का बयान दर्ज किया है. लोगों में चर्चा का विषय रहा कि इसके पीछे कई नामी गिरामी लोग शामिल है. जिसके प्रताड़ना के कारण उत्सव तन्ना ने आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हुआ.
    oung businessman Utsav Tanna suicide headlines
    उत्सव तन्ना सुसाइड केस
  9. साल 2022 में यूपीएससी में जिले के तीन युवा प्रतिभागियों का चयन हुआ. जिले के इशू अग्रवाल ने 81 रैंक, प्रखर चंद्राकर ने 102 और कुमारी पूजा साहू ने 199 रैंक हासिल किया. जो अब कलेक्टर,एसपी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देंगे.chhattisgarh year ender 2022
    topper upsc
    धमतरी के युवाओं ने यूपीएससी में मारी बाजी
  10. घड़ी चौक में 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री सहित 12 कैबिनेट मंत्रियों के पुतले जलाए जाने के मामले में शहर की राजनीति गरमा गई. प्रदर्शकारी पुतला जलाने के लिए भारी मात्रा में पेट्रोल ले आये थे. पुतला दहन के दौरान प्रदर्शनकारी खुद आग में झुलस गए. इसके बाद इस मामले में कांग्रेस भाजपा नेता आमने सामने हो गए. कांग्रेसियों ने थाने एवं कलेक्ट्रोरेट में प्रदर्शन कर भाजपा नेताओं के ऊपर कार्रवाई की मांग की. वही दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई. इस मामले में पुलिस ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज किया. वही कुछ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी.
    Effigies of cabinet ministers burnt
    बीजेपी का प्रदर्शन

धमतरी की साल 2022 में क्या बड़ी घटनाएं रहीं. धमतरी की किन खबरों ने पूरे छत्तीसगढ़ में सुर्खियां बटोरी उन खबरों पर आइए डालते हैं नजर.look back 2022 dhamtari

  1. 2022 में हाथियों के आंतक से जिले के कई इलाकों में लोग खासे परेशान रहे. सबसे पहले चंदा हाथी ने अपने 32 सदस्यीय दल के साथ धमतरी जिले में प्रवेश किया. इसके बाद जिले को ही अपना डेरा बना लिया और लगातार अलग अलग दल यहां पहुंचे. इनमें कई दंतैल हाथी भी रहे. इन हाथियों ने फसलों एवं घरों को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा इन हाथियों ने 11 लोगों की जान भी ले ली.look back 2022 dhamtari
    terror of elephants
    हाथियों का आंतक
  2. जिले को सरकार में प्रतिनिधित्व मिला. इसके अलावा पार्टियों में नेताओं का कद भी बढ़ा. जिले को 3 आयोग मंडल मिला. कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल को नान का अध्यक्ष बनाया गया. वही विपिन साहू को दुग्ध महासंध में अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन लालवानी को निशक्त जन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष बनाया गया.dhamtari year ender 2022
  3. 2022 में जिले में भारी बारिश हुई, लिहाजा सभी बांध लबालब हो गए. यही वजह है कि 4 साल बाद पहली बार गंगरेल बांध के सभी 14 गेट को खोला गया. जहां 10 हजार क्यूसेक से लेकर डेढ़ लाख क्यूसेक तक महानदी में पानी छोड़ा गया.
    Gangrel Dam
    गंगरेल बांध में बढ़ी जल की मात्रा
  4. स्वास्थ्य के मामलों में जिले को नए संसाधन और कई सुविधाएं मिली. 100 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर,डायलिसिस,सिटी स्कैन सहित सोनोग्राफी एवं एक्सरे की सुविधा मिली. जिले के कुरूद में एम्स की सौगात मिली. गांवों तक बेहतर चिकित्सा सेवा पहुंचाने और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने राज्य सरकार ने कुरुद में 10 एकड़ निशुल्क जमीन भी दी है. इसके लिए 84.10 करोड़ रूपए की स्वीकृति भी मिल चुकी है.
    Dhamtari Government Hospital
    धमतरी सरकारी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ी
  5. विकास के मामले में जिले के बहुप्रतीक्षित मांग बायपास का निर्माण काम लगभग पूरी होने की स्थिति में है. कुछ ही महीनों में इस बायपास से आवाजाही भी शुरू हो जाएगी. वही शहर में बड़ी वाहनों के आवागमन पर रोक लगेगा. इसके अलावा जिले को नया रेलवे यार्ड मिला. इससे यहां व्यापार में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं.
    Bypass construction work almost complete
    बायपास का निर्माण काम लगभग पूरा
  6. हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरक्षण कम होने से नाराज आदिवासियों ने जिले में कई आंदोलन एवं चक्काजाम भी किया गया. वही आदिवासियों ने पूरी ताकत के साथ सड़क पर उतरकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. जिले में आर्थिक नाकेबंदी भी की गई. वही सभी ब्लॉकों में प्रदर्शन भी किए गए.
  7. क्राइम के मामले में भी जिले में इजाफा हुआ. यहां सबसे ज्यादा हत्या की वारदातें हुई. इनमें ज्यादातर हत्या चरित्र शंका के चलते की गई. वही कई हत्याएं पुरानी रंजिश के तहत की गई. जिले में साल 2022 में करीब 24 लोगों की हत्याएं हुई. इसके अलावा 9 हत्या के प्रयास, लूट के 10 मामले, 213 चोरी के मामले, 36 बलवा, 130 नकबजनी, 26 धोखाधड़ी, 46 अपहरण सहित बालात्कार, डकैती, आगजनी, प्रताड़ना सहित देह व्यापार जैसे कई मामले सामने आए.dhamtari latest news
  8. धमतरी शहर के युवा व्यवसायी उत्सव तन्ना के आत्महत्या का मामला सुर्खियों में रहा.गुजराती कॉलोनी में रहने वाले इस युवा के मौत का रहस्य पुलिस अब तक पर्दा नहीं उठा पाई, जबकि पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों का बयान दर्ज किया है. लोगों में चर्चा का विषय रहा कि इसके पीछे कई नामी गिरामी लोग शामिल है. जिसके प्रताड़ना के कारण उत्सव तन्ना ने आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हुआ.
    oung businessman Utsav Tanna suicide headlines
    उत्सव तन्ना सुसाइड केस
  9. साल 2022 में यूपीएससी में जिले के तीन युवा प्रतिभागियों का चयन हुआ. जिले के इशू अग्रवाल ने 81 रैंक, प्रखर चंद्राकर ने 102 और कुमारी पूजा साहू ने 199 रैंक हासिल किया. जो अब कलेक्टर,एसपी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं देंगे.chhattisgarh year ender 2022
    topper upsc
    धमतरी के युवाओं ने यूपीएससी में मारी बाजी
  10. घड़ी चौक में 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री सहित 12 कैबिनेट मंत्रियों के पुतले जलाए जाने के मामले में शहर की राजनीति गरमा गई. प्रदर्शकारी पुतला जलाने के लिए भारी मात्रा में पेट्रोल ले आये थे. पुतला दहन के दौरान प्रदर्शनकारी खुद आग में झुलस गए. इसके बाद इस मामले में कांग्रेस भाजपा नेता आमने सामने हो गए. कांग्रेसियों ने थाने एवं कलेक्ट्रोरेट में प्रदर्शन कर भाजपा नेताओं के ऊपर कार्रवाई की मांग की. वही दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई. इस मामले में पुलिस ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज किया. वही कुछ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी.
    Effigies of cabinet ministers burnt
    बीजेपी का प्रदर्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.