धमतरी: नगरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव और सिहावा थाना क्षेत्र के बरबांधा आमगांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और एक महिला शामिल हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को अचानक हुई बारिश और आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. नवापारा गोविंदपुर के टोंगपथराव खार नामक गांव के रहने वाले रामनाथ नेताम और उसकी पत्नी खेत में काम करने गए थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
दूसरी घटना सिहावा थाना क्षेत्र के बरबांधा आमगांव की है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक बरबांधा गांव के आमगांव में रहने वाली फूलों बाई शाम के 4 से 5 बजे के बीच अपने घर में पानी भर रही थी. तभी बाड़ी में लगे केले के पेड़ के पास रखे ड्रम में पानी भरते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट में आ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल बेलर गांव लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि गोविंदपुर गांव में शाम के करीब 5 बजे बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई.