धमतरी: मोहन्दी वन परिक्षेत्र के आलेखुटा गांव में करंट लगने से मादा तेंदुए की मौत हो गई है. हाईवोल्टेज करंट लगने की वजह से तेंदुए को नहीं बचाया जा सका.
बंदर का शिकार करने के लिए तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा था, तभी वो हाईटेंशन तार से चिपक गया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मौके पर तेंदुए का शव देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई.
मौके पर लगी लोगों की भीड़
जब स्थानीय लोगों ने तेंदुए को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.