ETV Bharat / state

VIDEO: धमतरी के मुकुंदपुर में आतंक और 10 गांवों में दहशत मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा - धमतरी में पकड़ा गया तेंदुआ

धमतरी में पिछले एक सप्ताह से आतंक मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया है. वन विभाग जल्द ही तेंदुए को जंगल में छोड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं तेंदुआ पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

तेंदुआ , leopard
आतंक मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा
author img

By

Published : May 22, 2021, 5:48 PM IST

Updated : May 22, 2021, 6:38 PM IST

धमतरीः जिले के वनांचल क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से दहशत मचा रहे तेंदुए को अब पकड़ लिया गया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया है. तेंदुए को उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र रिसगांव जंगल में छोड़ा जाएगा. वनविभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में बकरा रखकर जाल बिछाया. जिसमें वन विभाग के कर्मचारी कामयाब रहे.

आतंक मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा

पिंजरा लगाकर फंसाया गया तेंदुआ

नगरी वनांचल क्षेत्र के मुकुंदपुर के आसपास मौजूद तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने CCF वाइल्ड लाइफ से अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलते ही वन विभाग के अफसर तेंदुए को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गए थे. पहाड़ से गांव की ओर आने वाले रास्ते पर पिंजरा लगाया था. तेंदुए को पकड़ने पिंजरे में बकरा रखा गया था. वहीं पिंजरे के ऊपरी हिस्से को पत्तियों से ढक दिया गया था. जिसका फायदा वन विभाग को मिला और तेंदुआ पिंजरे में फंसा गया.

धमतरी में जंगल गए बच्चे की तेंदुए के हमले में मौत, चार खाने गया था मासूम

तेंदुआ पकड़े जाने से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकुंदपुर पार स्थित पहाड़ी पर करीब 6 दिन पहले जंगल में गए आठ साल के बालक आशीष नेताम पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. इस हमले में लड़के की मौत हो गई थी. तेंदुए के हमले की घटना से मुकुंदपुर सहित आसपास के करीब 10 गांव के लोगों में दहशत थी. लोगों ने डीएफओ सतोवीसा समाजदार से तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ लिया है. तेंदुए के पकड़े जाने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. वनमण्डलाधिकारी सतोवीसा समाजदार ने बताया कि पकड़े गए तेंदुए को जल्द ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

धमतरीः जिले के वनांचल क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से दहशत मचा रहे तेंदुए को अब पकड़ लिया गया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया है. तेंदुए को उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र रिसगांव जंगल में छोड़ा जाएगा. वनविभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में बकरा रखकर जाल बिछाया. जिसमें वन विभाग के कर्मचारी कामयाब रहे.

आतंक मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा

पिंजरा लगाकर फंसाया गया तेंदुआ

नगरी वनांचल क्षेत्र के मुकुंदपुर के आसपास मौजूद तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने CCF वाइल्ड लाइफ से अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलते ही वन विभाग के अफसर तेंदुए को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गए थे. पहाड़ से गांव की ओर आने वाले रास्ते पर पिंजरा लगाया था. तेंदुए को पकड़ने पिंजरे में बकरा रखा गया था. वहीं पिंजरे के ऊपरी हिस्से को पत्तियों से ढक दिया गया था. जिसका फायदा वन विभाग को मिला और तेंदुआ पिंजरे में फंसा गया.

धमतरी में जंगल गए बच्चे की तेंदुए के हमले में मौत, चार खाने गया था मासूम

तेंदुआ पकड़े जाने से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकुंदपुर पार स्थित पहाड़ी पर करीब 6 दिन पहले जंगल में गए आठ साल के बालक आशीष नेताम पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. इस हमले में लड़के की मौत हो गई थी. तेंदुए के हमले की घटना से मुकुंदपुर सहित आसपास के करीब 10 गांव के लोगों में दहशत थी. लोगों ने डीएफओ सतोवीसा समाजदार से तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ लिया है. तेंदुए के पकड़े जाने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. वनमण्डलाधिकारी सतोवीसा समाजदार ने बताया कि पकड़े गए तेंदुए को जल्द ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Last Updated : May 22, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.