धमतरी : निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ ने आयोजित जिला स्तरीय लईका मड़ई का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक एकलव्य खेल मैदान में किया गया. एकलव्य खेल मैदान में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कठपुतली शो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि ब्रजेश वाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस आयोजन की खास बात ये रही कि बच्चों को खेलने के साथ साथ पढ़ाई करने के लिए भी उत्साहित किया गया.
तनाव दूर करने के लिए खेल जरुरी : स्कूली बच्चों ने खो-खो, रस्सी खींच, कबड्डी और कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि '' पढ़ाई से तनाव दूर करने के लिए खेलकूद का भी महत्व है. बच्चों को फिजिकल रूप से मजबूत होने के लिए किसी न किसी प्रकार के गेम्स को खेलना चाहिये. इसके अलावा जीवन में मनोरंजन भी जरूरी है. ये अच्छी बात है कि निजी विद्यालय संघ ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है. पूरा मैदान मेला मड़ई की तरह लग रहा है. बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. हर पालक को चाहिए कि बच्चों को किसी न किसी रूप में खेल में सामने लाना चाहिए.''
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश का एक्शन, तहसीलदार और बीईओ सस्पेंड
बच्चों को खेल के साथ पढ़ाई की भी सलाह : विशिष्ट अतिथि डीईओ ब्रजेश बाजपेयी ने कहा कि '' जिस प्रकार बच्चों के जीवन में पढ़ाई जरूरी है. उतना ही महत्व खेल का भी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति से बच्चों को अवगत कराया जा रहा है. बच्चे खेल भावना से खेले. जीवन में किसी भी प्रतियोगिता की जरूरत पड़ती है. इसलिए ऐसे खेल या प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए. कुछ ही दिनों में वार्षिक परीक्षा होने वाली है इसलिए बच्चे खेलने के साथ- साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें.'' कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को निजी विद्यालय संघ के संरक्षक दीपक लखोटिया ने स्मृति चिन्ह भेंट किया. आयोजन स्थल पर बच्चों ने कठपुतली शो का भी आनंद उठाया.