धमतरी: जिले के केरेगांव वन परिक्षेत्र में सीसी रोड और स्टॉप डैम निर्माण मे काम करने वाले करीब 35 मजदूर अपने पसीने की कमाई के लिए दर-दर भटक रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इन मजदूरों ने लॉकडाउन के पहले करीब एक महीने काम किया है, जिसका मेहनताना उन्हें नहीं दिया गया है. सभी मजदूरों ने जिला प्रशासन से मजदूरी दिलाने की मांग की है.
मजदूरों ने बताया कि केरेगांव वन परिक्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम कोटरवाही मे दिसंबर 2019 में वन विभाग के सीसी रोड निर्माण कार्य में करीब 8 दिन 35 मजूदरों सहित मिस्त्री ने काम किया था. इसके बाद अप्रैल 2020 में नरहरा नाला में स्टॉप डैम निर्माण में करीब 20 दिनों तक काम किया. दोनों जगहों का भुगतान इन मजदूरों को आज तक नहीं हुआ.
मजदूरों का कहना है कि 35 मजदूरों का करीब 3 लाख रुपए का भुगतान रूका हुआ है. मजदूरी नहीं मिलने से घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. जिसके चलते मजदूरों ने जल्द मजदूरी की राशि दिलाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.
पढ़ें- धमतरी: 'गोधन न्याय योजना' की ओर रूचि नहीं ले रहे किसान
कोरोना संकट ने सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग को किया है. महामारी के इस दौर में जब लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, तो वहीं मेहनत के बाद मजदूरों को उनका मेहनताना न मिलना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है.