धमतरी: संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. धमतरी में प्रदर्शन के दौरान राज्य अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सहित अन्य कर्मचारी संगठनों ने मिलकर अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रोटेस्ट किया. कर्मचारी संगठनों ने रैली निकालकर शासन का ध्यानाकर्षण कराया. वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के ट्रेड यूनियन ने भी दिया देशव्यापी हड़ताल को समर्थन
संयुक्त ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत प्रदर्शन में अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी मांगें रखी.
- एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग.
- सभी विभागों में रिक्त पदों पर नि:शर्त अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग.
- अल्प वेतनभोगी को प्राथमिकता दिए जाने संबंधी मांग शामिल.
ट्रेड यूनियन ने रखी ये मांगें
- कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे पीड़ित निधन कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का बीमा राशि देने की मांग की है.
- साथ ही स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को सुरक्षा बीमा अनिवार्य रूप से दिए जाने की मांग की.
- वेतन विसंगति तत्काल दूर करने की मांग.
- साथ ही रुकी वेतन वृद्धि, डीए, सातवें वेतनमान आयोग के एरियर्स बहाल करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: राष्ट्रव्यापी हड़ताल को NMDC किरंदुल के श्रम संगठनों का समर्थन, उत्पादन ठप
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ से संबंध है, जो कि पूरे देश के करीब 27 राज्यों में कर्मचारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में इस देशव्यापी हड़ताल से सरकारी कामकाज में इसका खासा असर हुआ है. प्रदेशभर में संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.