ETV Bharat / state

Jawara immersion in Dhamtari: धमतरी में जवारा विसर्जन के दौरान निकाली गई शोभायात्रा, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 11:03 PM IST

Jawara Immersion In Dhamtari: धमतरी में बुधवार को जवारा विसर्जन के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला. शोभायात्रा के दौरान महिलाएं अपने माथे पर जवारा लेकर विसर्जन के लिए निकली.

Mandarmai Temple In Dhamtari
धमतरी के मंदरमाई के मंदिर में जवारा विसर्जन
जवारा विसर्जन के दौरान निकाली गई शोभायात्रा

धमतरी:धमतरी में दशहरे के दूसरे दिन मां दुर्गा की मूर्तियों के साथ जवारा का विसर्जन किया गया. ये सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला. शहर के मराठापारा में शाम को पूरी श्रद्धा के साथ मां मंदरमाई के मंदिर से जवारा और कलश लेकर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

मंदरमाई के मंदिर में जवारा विसर्जन : शारदीय नवरात्र के मौके पर कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा बिठाई गई. इस दौरान जवारा लगाया गया. नवरात्र के दसवें दिन के बाद लोग शुभ मुहूर्त देख जवारा के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं. वहीं, हर साल मराठापारा में जवारा विसर्जन के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. इस बार भी हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ दिखी.

सालों से इसी तरह मंदरमाई की पूजा की जा रही है. यहां पीढ़ी दर पीढ़ी जवारा विसर्जन की परंपरा चली आ रही है. माता के दरबार में लोग दूर-दूर से मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित करने के लिए आते हैं. विसर्जन के दौरान धमतरी ही नहीं आस-पास के क्षेत्र में भी भक्त ज्योत-जवारा में शामिल होने पहुंचते हैं. -राजकुमार ध्रुव, मंदिर के पुजारी

Navratri 2023: रामानुजगंज की पहाड़ियों में विराजमान माता वैष्णोदेवी करती हैं भक्तों की मुराद पूरी, दर्शन के लिए नवरात्र में उमड़े श्रद्धालु
Balrampur News: रामानुजगंज में नम आंखों से दी गई मां दुर्गा को विदाई, विसर्जन के दौरान भक्तों में दिखा उत्साह
Dussehra In Balrampur: बलरामपुर में बनाया गया 50 फीट का रावण, ऐसे होगा दशानन का दहन ?

बुधवार को सुबह मां मंदरमाई की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद ज्योत विसर्जन का कार्यक्रम शुरू हुआ. कलश यात्रा मराठापारा से शुरू होकर सदर रोड, रामबाग होते हुए बिलाईमाता मंदिर से शीतला मंदिर पहुंचा. शीतला मंदिर के तालाब पर कलश और जवारा की पूजा करने के बाद इसका विसर्जन किया गया. इस दौरान मराठापारा और अन्य स्थानों पर लोगों ने पूजा की थाल सजाकर जवारा की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की.

जवारा विसर्जन के दौरान निकाली गई शोभायात्रा

धमतरी:धमतरी में दशहरे के दूसरे दिन मां दुर्गा की मूर्तियों के साथ जवारा का विसर्जन किया गया. ये सिलसिला पूरे दिन चलता रहा. भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला. शहर के मराठापारा में शाम को पूरी श्रद्धा के साथ मां मंदरमाई के मंदिर से जवारा और कलश लेकर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

मंदरमाई के मंदिर में जवारा विसर्जन : शारदीय नवरात्र के मौके पर कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा बिठाई गई. इस दौरान जवारा लगाया गया. नवरात्र के दसवें दिन के बाद लोग शुभ मुहूर्त देख जवारा के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं. वहीं, हर साल मराठापारा में जवारा विसर्जन के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. इस बार भी हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ दिखी.

सालों से इसी तरह मंदरमाई की पूजा की जा रही है. यहां पीढ़ी दर पीढ़ी जवारा विसर्जन की परंपरा चली आ रही है. माता के दरबार में लोग दूर-दूर से मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित करने के लिए आते हैं. विसर्जन के दौरान धमतरी ही नहीं आस-पास के क्षेत्र में भी भक्त ज्योत-जवारा में शामिल होने पहुंचते हैं. -राजकुमार ध्रुव, मंदिर के पुजारी

Navratri 2023: रामानुजगंज की पहाड़ियों में विराजमान माता वैष्णोदेवी करती हैं भक्तों की मुराद पूरी, दर्शन के लिए नवरात्र में उमड़े श्रद्धालु
Balrampur News: रामानुजगंज में नम आंखों से दी गई मां दुर्गा को विदाई, विसर्जन के दौरान भक्तों में दिखा उत्साह
Dussehra In Balrampur: बलरामपुर में बनाया गया 50 फीट का रावण, ऐसे होगा दशानन का दहन ?

बुधवार को सुबह मां मंदरमाई की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद ज्योत विसर्जन का कार्यक्रम शुरू हुआ. कलश यात्रा मराठापारा से शुरू होकर सदर रोड, रामबाग होते हुए बिलाईमाता मंदिर से शीतला मंदिर पहुंचा. शीतला मंदिर के तालाब पर कलश और जवारा की पूजा करने के बाद इसका विसर्जन किया गया. इस दौरान मराठापारा और अन्य स्थानों पर लोगों ने पूजा की थाल सजाकर जवारा की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.