धमतरी: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों पर अपने 90 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके बाद जिन विधायकों का टिकट काटा गया है, उनमें कई विधायकों ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं, कुछ ने तो पार्टी के खिलाफ बगावत तक कर दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में गुरुमुख सिंह होरा चुनाव हार गए थे. बीजेपी की रंजना साहू ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.
समर्थकों ने निर्दलीय चुनाव लड़ाने की कही बात: यही कारण है कि पार्टी ने इस बार के चुनाव में गुरुमुख सिंह का टिकट काट दिया है. टिकट कटने से गुरुमुख सिंह और उनके समर्थक नाराज हो गए हैं. नाराज समर्थकों ने गुरुमुख सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस से मांग की है कि एक बार फिर सर्वे करें, क्योंकि क्षेत्र के लोग गुरुमुख सिंह को पसंद करते हैं. क्षेत्र में उनकी पकड़ अच्छी है.
किसी के बहकावे में काटा गया है टिकट: दरअसल, इस बार धमतरी से कांग्रेस ने ओमकार साहू को प्रत्याशी बनाया है. ओमकार साहू कांग्रेस का नया चेहरा हैं. सोमवार को गुरुमुख सिंह होरा ने टिकट काटने के बाद समर्थकों के साथ बैठक रखी. इस बैठक में सभी ने खुल कर प्रत्याशी चयन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. अब इस मामले को आला कमान के पास ले जाकर फिर से प्रत्याशी बदलने और गुरुमुख सिंह को टिकट देने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं. पूर्व विधायक होरा ने बिना नाम लिए धमतरी के एक दिग्गज कांग्रेस नेता को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. होरा ने कहा कि, "जो फरार चल रहे है. या भूमिगत हो गए है. उन्होंने ही टिकट कटवाई है." वहीं, निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर होरा ने कहा कि "समर्थकों से चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.
पार्टी के सर्वे में मेरा नाम पहले नंबर पर था. किसी नेता की बात में आकर ओंकार साहू को प्रत्याशी बनाया गया है. इस मामले को लेकर पार्टी हाईकमान से चर्चा करेंगे. हाईकमान के निर्णय बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा.-गुरुमुख सिंह होरा, पूर्व विधायक, धमतरी
बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रंजना साहू ने कांग्रेस के गुरुमुख सिंह होरा को 464 वोट से हराया था. रंजना को 63198 वोट मिले थे. तो वहीं, होरा को 62734 वोट मिले थे. कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आनंद पवार को 29163 वोट मिले थे. वहीं, साल 1993 में पहली बार गुरुमुख सिंह होरा चुनाव जीतकर आए थे. इसके बाद फिर उन्होंने साल 2008 में चुनाव जीता था.