ETV Bharat / state

धमतरी : चुनावी मैदान में हैं बीजेपी और कांग्रेस के बागी, बन सकते हैं सिरदर्द - 77 Independent candidates

धमतरी नगर निगम में इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनोें ही पार्टियों से बागी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति मजबूत भी है ऐसे में ये निर्दलीय किंग मेकर भी बन सकते हैं.

nagar nigam Dhamtari
नगर निगम धमतरी
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:37 PM IST

धमतरी : नगर निगम चुनाव के लिए अंतिम की सूची तय हो चुकी है. सभी 40 वार्ड के लिए कुल 157 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 77 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. वहीं इन निर्दलीय उम्मीदवारों में बड़ी संख्या में दोनों मुख्य दलों BJP और कांग्रेस के बागी भी शामिल हैं.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ के कुछ कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी के खिलाफ ही जंग लड़ने का फैसला ले चुके हैं. माना जा रहा है कि शहर के लगभग 10 वार्डों में ऐसे निर्दलीय मजबूत स्थिति में हैं. ऐसे में ये निर्दलीय उम्मीदवार किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं.

पढ़ें : गरियाबंद : किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम, राहगीर हुए परेशान

ऐसा है इतिहास
धमतरी में कभी कांग्रेस सत्ता की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकी है. बीजेपी के लिए ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बार इसी रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास बनाने का अवसर कांग्रेस के पास है तो इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती भाजपा के सामने है. बहरहाल दोनों तरफ से जीत के दावे हैं. अब देखना होगा कि ये इतिहास बदलेगा या वही रिकॉर्ड बना रहेगा.

धमतरी : नगर निगम चुनाव के लिए अंतिम की सूची तय हो चुकी है. सभी 40 वार्ड के लिए कुल 157 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 77 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. वहीं इन निर्दलीय उम्मीदवारों में बड़ी संख्या में दोनों मुख्य दलों BJP और कांग्रेस के बागी भी शामिल हैं.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ के कुछ कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी के खिलाफ ही जंग लड़ने का फैसला ले चुके हैं. माना जा रहा है कि शहर के लगभग 10 वार्डों में ऐसे निर्दलीय मजबूत स्थिति में हैं. ऐसे में ये निर्दलीय उम्मीदवार किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं.

पढ़ें : गरियाबंद : किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम, राहगीर हुए परेशान

ऐसा है इतिहास
धमतरी में कभी कांग्रेस सत्ता की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकी है. बीजेपी के लिए ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बार इसी रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास बनाने का अवसर कांग्रेस के पास है तो इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती भाजपा के सामने है. बहरहाल दोनों तरफ से जीत के दावे हैं. अब देखना होगा कि ये इतिहास बदलेगा या वही रिकॉर्ड बना रहेगा.

Intro:धमतरी नगर निगम के लिये अंतिम योद्धाओ की सूची तय हो चुकी है सभी 40 वार्ड के लिये कुल 157 उम्मीदवार मैदान में है. इन उम्मीदवारों मेें 77 निर्दलीय है.वही निर्दलीयो में से बड़ी संख्या में बागी भी शामिल है जो भाजपा और कांग्रेस दोनो तरफ से है और पार्टी के खिलाफ ही जंग लड़ने का फैसला ले चुके है.शहर के लगभग 10 वार्डो में ऐसे बागी निर्दलीय बेहद मजबूत स्थिति में है.ये जीतने का माद्दा भी रखते है और जीत कर आते हैं तो जाहिर है किंग मेकर होंगे क्योंकि महापौर का चुनाव इनडायरेक्ट होना है.

Body:धमतरी निकाय में कभी कांग्रेस सत्ता की सीढ़ीया नहीं चढ़ सकी है जब से जनसंघ है भाजपा है तब से यहां का सिहासन भगवा रंग में ही रंगा रहा है ये अपने आप में एक रिकार्ड है.इस बार इसी रिकार्ड को तोड़ कर इतिहास बनाने का अवसर कांग्रेस के पास है तो इस रिकार्ड को बरकरार रखने की चुनौती भाजपा के सामने है.वैसे जंग शुरू हो चुकी है दोनो पार्टीयो को अपने इलेक्शन मैनेजेंट की स्कील का प्रदर्शन करना है.फिलहाल कांग्रेस और भाजपा के लिये निर्दलीय और बागी डायरेक्ट चुनौति बन गए है.

Conclusion:बहरहाल दोनो तरफ से दावे जीत के दावे है अब जनता कैसा मेंडेट तय करेगी देखना दिलचस्प होगा.क्या इस बार इतिहास बदलेगा या क्या वही रिकार्ड बना रहेगा और इस बार नया सवाल ये भी क्या अब की बार निर्दलीय सरकार होगी.इस पर अब भी संशय बरकरार है.

बाईट-1 मोहन लालवानी,जिलाध्यक्ष कांग्रेस
बाईट-2 शशि पवार,जिलाध्यक्ष कांग्रेस

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.