धमतरी : नगर निगम चुनाव के लिए अंतिम की सूची तय हो चुकी है. सभी 40 वार्ड के लिए कुल 157 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 77 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. वहीं इन निर्दलीय उम्मीदवारों में बड़ी संख्या में दोनों मुख्य दलों BJP और कांग्रेस के बागी भी शामिल हैं.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ के कुछ कार्यकर्ता हैं, जो पार्टी के खिलाफ ही जंग लड़ने का फैसला ले चुके हैं. माना जा रहा है कि शहर के लगभग 10 वार्डों में ऐसे निर्दलीय मजबूत स्थिति में हैं. ऐसे में ये निर्दलीय उम्मीदवार किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं.
पढ़ें : गरियाबंद : किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम, राहगीर हुए परेशान
ऐसा है इतिहास
धमतरी में कभी कांग्रेस सत्ता की सीढ़ियां नहीं चढ़ सकी है. बीजेपी के लिए ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बार इसी रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास बनाने का अवसर कांग्रेस के पास है तो इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती भाजपा के सामने है. बहरहाल दोनों तरफ से जीत के दावे हैं. अब देखना होगा कि ये इतिहास बदलेगा या वही रिकॉर्ड बना रहेगा.