ETV Bharat / state

बारिश के बीच मनाया गया धमतरी में स्वतंत्रता दिवस

धमतरी में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस बार लोगों ने घर-घर में तिरंगा लगाया. देशप्रेम की भावना से जिलेवासी सराबोर रहे.

independence day celebrated in dhamtari
धमतरी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 10:52 PM IST

धमतरी: धमतरी में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर के एकलव्य खेल परिसर में संसदीय सचिव शकुंतला साहू समारोह की मुख्य अतिथि रहीं. लगातार बारिश होने के बावजूद परेड की सलामी के साथ तिरंगा फहराया गया. मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ कर सुनाया.

बारिश के बीच मनाया गया धमतरी में स्वतंत्रता दिवस

यह भी पढ़ें: कोरबा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

75 वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई: धमतरी जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस बार लोगों ने घर-घर में तिरंगा लगाया. देशप्रेम की भावना से जिलेवासी सराबोर रहे. हर बार की तरह इस बार भी जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित एकलव्य खेल परिसर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने ध्वजारोहण किया.

राष्ट्रगान के बाद हर्ष फायर: कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद प्रदेश का राजकीय गीत हुआ. मुख्य अतिथि ने कलेक्टर पीएस एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया. साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े गए. इसके साथ ही हर्ष फायर हुआ.

नौ प्लाटून ने किया मार्चपास्ट: धमतरी में इस बार नौ प्लाटून ने मार्चपास्ट किया. इनमें जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगरसेना बल पुरूष, नगर सेना बल महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन नेवी बालक और रेडक्रॉस शामिल हैं.

38 शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित: मुख्य समारोह में नक्सल मुठभेड़ में 38 शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य समारोह में विधायक धमतरी रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, समेत जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे.

धमतरी: धमतरी में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर के एकलव्य खेल परिसर में संसदीय सचिव शकुंतला साहू समारोह की मुख्य अतिथि रहीं. लगातार बारिश होने के बावजूद परेड की सलामी के साथ तिरंगा फहराया गया. मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ कर सुनाया.

बारिश के बीच मनाया गया धमतरी में स्वतंत्रता दिवस

यह भी पढ़ें: कोरबा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण

75 वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई: धमतरी जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस बार लोगों ने घर-घर में तिरंगा लगाया. देशप्रेम की भावना से जिलेवासी सराबोर रहे. हर बार की तरह इस बार भी जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित एकलव्य खेल परिसर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने ध्वजारोहण किया.

राष्ट्रगान के बाद हर्ष फायर: कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद प्रदेश का राजकीय गीत हुआ. मुख्य अतिथि ने कलेक्टर पीएस एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया. साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े गए. इसके साथ ही हर्ष फायर हुआ.

नौ प्लाटून ने किया मार्चपास्ट: धमतरी में इस बार नौ प्लाटून ने मार्चपास्ट किया. इनमें जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगरसेना बल पुरूष, नगर सेना बल महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन नेवी बालक और रेडक्रॉस शामिल हैं.

38 शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित: मुख्य समारोह में नक्सल मुठभेड़ में 38 शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य समारोह में विधायक धमतरी रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, समेत जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 15, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.