धमतरी : जिले के सीतानदी में बने तटबंधों की हालत जर्जर हो गई है. ग्रामीण इसका कारण रेत का अवैध उत्खनन बता रहे हैं. बाढ़ से होने वाले कटाव से बचने के लिए बनाए गए तटबंध के आस-पास बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसकी वजह से नदी का कटाव हो रहा है और पूरे गांव के उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है.
जिले के देवखुंट और बनोरा गांव में सीतानदी के किनारे सालों पहले तटबंध बनाया गया था ताकि यहां के वाशिंदों को नदी में आने वाली बाढ़ के खतरे से बचाया जा सके, लेकिन ग्रामीणों का कहना है 'कि यहां रोजाना पुल के नीचे खनन कर 50 से भी ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत की सप्लाई की जाती है'.
पढ़ें : करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम पड़ा बेकार, स्ट्रीट लाइट के नीचे खेलने को मजबूर युवा
कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात
ग्रामीणों का कहना है कि 'ज्यादा बारिश हुई, तो बाढ़ का पानी गांव में घुस सकता है. यहां तक कि पूरा गांव बाढ़ के पानी से उजड़ सकता है. बहरहाल, जिला कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.