ETV Bharat / state

धमतरी : अंधाधुन अवैध रेत उत्खनन से तटबंधों की हालत खराब, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा - धमतरी

सीतानदी में हो रहे लगातार अवैध रेत उत्खनन से देवखुंट और बनोरा गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

सीतानदी में हो रहा रेत का अवैध उत्खनन
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:47 AM IST

धमतरी : जिले के सीतानदी में बने तटबंधों की हालत जर्जर हो गई है. ग्रामीण इसका कारण रेत का अवैध उत्खनन बता रहे हैं. बाढ़ से होने वाले कटाव से बचने के लिए बनाए गए तटबंध के आस-पास बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसकी वजह से नदी का कटाव हो रहा है और पूरे गांव के उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है.

धमतरी : अंधाधुन अवैध रेत उत्खनन से तटबंधों की हालत खराब, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

जिले के देवखुंट और बनोरा गांव में सीतानदी के किनारे सालों पहले तटबंध बनाया गया था ताकि यहां के वाशिंदों को नदी में आने वाली बाढ़ के खतरे से बचाया जा सके, लेकिन ग्रामीणों का कहना है 'कि यहां रोजाना पुल के नीचे खनन कर 50 से भी ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत की सप्लाई की जाती है'.

पढ़ें : करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम पड़ा बेकार, स्ट्रीट लाइट के नीचे खेलने को मजबूर युवा

कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात

ग्रामीणों का कहना है कि 'ज्यादा बारिश हुई, तो बाढ़ का पानी गांव में घुस सकता है. यहां तक कि पूरा गांव बाढ़ के पानी से उजड़ सकता है. बहरहाल, जिला कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

धमतरी : जिले के सीतानदी में बने तटबंधों की हालत जर्जर हो गई है. ग्रामीण इसका कारण रेत का अवैध उत्खनन बता रहे हैं. बाढ़ से होने वाले कटाव से बचने के लिए बनाए गए तटबंध के आस-पास बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिसकी वजह से नदी का कटाव हो रहा है और पूरे गांव के उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है.

धमतरी : अंधाधुन अवैध रेत उत्खनन से तटबंधों की हालत खराब, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

जिले के देवखुंट और बनोरा गांव में सीतानदी के किनारे सालों पहले तटबंध बनाया गया था ताकि यहां के वाशिंदों को नदी में आने वाली बाढ़ के खतरे से बचाया जा सके, लेकिन ग्रामीणों का कहना है 'कि यहां रोजाना पुल के नीचे खनन कर 50 से भी ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत की सप्लाई की जाती है'.

पढ़ें : करोड़ों की लागत से बना स्टेडियम पड़ा बेकार, स्ट्रीट लाइट के नीचे खेलने को मजबूर युवा

कलेक्टर ने कही कार्रवाई की बात

ग्रामीणों का कहना है कि 'ज्यादा बारिश हुई, तो बाढ़ का पानी गांव में घुस सकता है. यहां तक कि पूरा गांव बाढ़ के पानी से उजड़ सकता है. बहरहाल, जिला कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Intro:सीतानदी के तटबंध की हालात जर्जर,बाढ़ आई तो गांव उजड़ने की आ सकती है नौबत


धमतरी जिले के सीतानदी में बने तटबंधों की हालात इन दिनों जर्जर हो चली है.ग्रामीण इसके पीछे वजह अवैध उत्खनन को बता रहे है.बाढ़ से होने वाले कटाव के लिए बनाए गए इस तटबंध के आसपास बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसके वजह से नदी का कटाव हो रहा है और ये कटाव तेजी से बढ़ रहा है अगर यही हाल रहा तो एक दिन पूरा गांव उजड़ सकता है.

जिले के देवखुंट और बनोरा गांव में सीतानदी किनारे सालों पहले तटबंध बनाया गया था ताकि यहां के वाशिंदों को नदी में आने वाले बाढ़ के खतरे से बचाया जा सके.लेकिन पिछले कुछ सालों से यहां बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन किया जा रहा है.यहां रोजाना पुल के नीचे रेत खनन कर 50 से भी ज्यादा ट्रेक्टरों से रेत की सप्लाई की जाती है.रोजाना हो रहे इस उत्खनन से नदी गहरी होती जा रही है.वही नदी गहरी होने की वजह से कटाव की समस्या भी बढ़ते जा रही है.जहां पर ये रेत उत्खनन किया जा रहा है उसी पुल के उपर से इलाके के लोग कांकेर जिले और सिहावा के लिए आवाजाही करते है.मेन रोड होने की वजह से बड़ी तादाद में लोग इसी रास्ते सफर करते है लेकिन नदी के कटाव से पुल पर भी अब खतरा मंडराने लगा है.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर ज्यादा बारिश हुई तो बाढ़ का पानी गांव में घुस सकता है और उनके रहने बसने में दिक्कते होगी.यहां तक कि पूरा गांव बाढ़ के पानी से उजड़ सकता है.
बहरहाल जिला कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे है.


बाईट.... हरबंश लाल ग्रामीण
बाईट...डुबान निषाद
बाईट.....चंद्र प्रभात साहू
बाईट...रजत बंसल कलेक्टर

जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरीBody:8319178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.