ETV Bharat / state

धमतरी में जहां हुआ आईईडी ब्लास्ट वहां जमकर हो रही वोटिंग - धमतरी में आईईडी ब्लास्ट

धमतरी में दूसरे चरण के मतदान से पहले नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी ब्लास्ट हुआ था. इस क्षेत्र में मतदान के एक दिन पहले वोटरों में खौफ था. हालांकि मतदान के दिन यहां के वोटर जमकर वोटिंग करते नजर आ रहे हैं. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है.

Chhattisgarh Second phase voting
खल्लारी में हो रही जमकर वोटिंग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 3:37 PM IST

जहां हुआ आईईडी ब्लास्ट वहां जमकर हो रही वोटिंग

धमतरी: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच धमतरी में जहां आईईडी ब्लास्ट हुआ था, उस क्षेत्र में जमकर वोटिंग हो रही है. जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र खल्लारी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग पोलिंग बूथ पहुंच मतदान कर रहे हैं.

खल्लारी में हो रही जमकर वोटिंग: चुनाव के ठीक एक दिन पहले गुरुवार को खल्लारी थाना क्षेत्र के मांदागिरी गाताबाहरा तिराहा के पास नक्सलियों का लगाया आईईडी ब्लास्ट हो गया था. इसके बाद से ही इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस क्षेत्र में जमकर वोटिंग हो रही है.

क्या कहते हैं वोटर: पोलिंग बूथ पहुंचे मतदाताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान मतदाताओं ने कहा कि, "हम सब मतदान करने खल्लारी मतदान केंद्र आए हैं. यहां नक्सली घटना हुई थी. लेकिन हमको अपने मतदान का प्रयोग करना है." यहां पोलिंग बूथों पर भारी संख्या में मतदाता मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी नक्सलियों का उत्पात, कांकेर में मोबाइल टावर जनरेटर में लगाई आग
छत्तीसगढ़ में दिग्गजों ने डाले वोट, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम बघेल ने की वोटिंग, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाले वोट
रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023: वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की लंबी लाइन

नक्सलियों ने किया उत्पात: दूसरे चरण के मतदान में नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला. नक्सलियों ने छोटेबेठिया थाना अंतर्गत अचिनपुर में लगे जिओ टावर में लगे जनरेटर में आग लगा दी. साथ ही सड़क पर पेड़ काट कर फेंके. इससे आवगमन काफी देर तक बाधित रहा. इसके अलावा भारी मात्रा में पर्चे फेंक कर भी नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. प्रतापपुर एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चे में छत्तीसगढ़ में हो रहे दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का जिक्र है.

जहां हुआ आईईडी ब्लास्ट वहां जमकर हो रही वोटिंग

धमतरी: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच धमतरी में जहां आईईडी ब्लास्ट हुआ था, उस क्षेत्र में जमकर वोटिंग हो रही है. जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र खल्लारी में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग पोलिंग बूथ पहुंच मतदान कर रहे हैं.

खल्लारी में हो रही जमकर वोटिंग: चुनाव के ठीक एक दिन पहले गुरुवार को खल्लारी थाना क्षेत्र के मांदागिरी गाताबाहरा तिराहा के पास नक्सलियों का लगाया आईईडी ब्लास्ट हो गया था. इसके बाद से ही इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस क्षेत्र में जमकर वोटिंग हो रही है.

क्या कहते हैं वोटर: पोलिंग बूथ पहुंचे मतदाताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान मतदाताओं ने कहा कि, "हम सब मतदान करने खल्लारी मतदान केंद्र आए हैं. यहां नक्सली घटना हुई थी. लेकिन हमको अपने मतदान का प्रयोग करना है." यहां पोलिंग बूथों पर भारी संख्या में मतदाता मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी नक्सलियों का उत्पात, कांकेर में मोबाइल टावर जनरेटर में लगाई आग
छत्तीसगढ़ में दिग्गजों ने डाले वोट, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम बघेल ने की वोटिंग, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाले वोट
रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023: वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की लंबी लाइन

नक्सलियों ने किया उत्पात: दूसरे चरण के मतदान में नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला. नक्सलियों ने छोटेबेठिया थाना अंतर्गत अचिनपुर में लगे जिओ टावर में लगे जनरेटर में आग लगा दी. साथ ही सड़क पर पेड़ काट कर फेंके. इससे आवगमन काफी देर तक बाधित रहा. इसके अलावा भारी मात्रा में पर्चे फेंक कर भी नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. प्रतापपुर एरिया कमेटी की ओर से जारी पर्चे में छत्तीसगढ़ में हो रहे दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का जिक्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.