धमतरी: आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी(Husband killed his wife in Dhamtari). हत्या के बाद पति ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया. विवाद की जड़ पति का दूसरी पत्नी को घर लाया जाना बताया जा रहा है. जिसकी वजह से नाराज पत्नी घर छोड़कर चली गई. काफी मनाने के बाद जब पत्नी नहीं मानी तो पति ने उसकी हत्या कर दी.
रामसागर पारा की रहने वाली महिला नगर निगम में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में काम करती थी.दो दिन पहले उसके पति ने एक अन्य महिला को पत्नी बना कर घर ले आया. 2 दिन पहले महिला अपने तीन बच्चों को मायके में छोड़कर आ गई. वह महिमासागर वार्ड निवासी अपनी सहेली तीजबाई के घर आकर रुकी हुई थी. शनिवार की सुबह पति प्रमोद पत्नी के पास पहुंचा और उसे अपने साथ घर चलने को कहा. नाराज पत्नी ने जब उनके साथ जाने से मना किया. आरोपी पति ने कमरे में रखे हंसिया और सील से उसकी हत्या कर दी.
दुर्ग के लुचकी पारा मर्डर का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार
खून से लथपथ मिली महिला की लाश
घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर खून से लथपथ महिला की लाश मिली. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि दूसरी महिला को घर लाने के नाम पर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान प्रमोद ने हंसिया और सील से उसकी हत्या कर दी.