ETV Bharat / state

धमतरी में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति गिरफ्तार

धमतरी की करेली बड़ी (Kareli badi Police) पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को गिरफ्तार (Husband arrested in Dhamtari) कर लिया है. आरोपी हमेशा महिला को दहेज को लेकर प्रताड़ित (Dowry harassment) करता था. प्रताड़ना और मारपीट से परेशान होकर महिला ने खुद को केरोसिन डालकर आग लगा ली.

Accused husband arrested
आरोपी पति गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 6:45 PM IST

धमतरी/कुरूद: जिले के करेली बड़ी पुलिस ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पति हमेशा महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. उसके साथ गालीगलौज और मारपीट भी करता था. इससे परेशान होकर महिला ने 29 जुलाई 2020 को अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी. पुलिस ने धारा 498 (क), 324, 494 के तहत केस दर्ज किया था. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

राजनांदगांव: लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण और मौतें नहीं हो रही कम

शादी के चार महीने के बाद से करने लगा था प्रताड़ित

करेली बड़ी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई संतोष साहू ने बताया कि ग्राम भेंडरी निवासी कामदेव साहू उर्फ बलराम की शादी 5 मई 2019 को कुरूद के कचना निवासी दीपा साहू के साथ हुई थी. शादी के 4 महीने बाद से ही पति कामदेव साहू पत्नी को प्रताड़ित करने लगा था. उस पर आरोप है कि वो अपनी पत्नी को दहेज के लिए तंग करता था, उसके साथ गालीगलौज और मारपीट भी करता था. आरोपी पति अपनी पत्नी को छोड़कर गांव की पूर्व प्रेमिका के साथ विवाह करने की हमेशा धमकी देता था. इससे महिला शारिरिक और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर 29 जुलाई 2020 को अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी.

खबर का असर: सांसद संतोष पांडेय ने दिए शव वाहन के लिए 4 लाख रुपए

पत्नी के इलाज के दौरान कर ली थी दूसरी शादी

पत्नी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. इधर आरोपी पति 6 दिसंबर 2020 को अपनी प्रेमिका के साथ दूसरी शादी रचा रहा था. पहली पत्नी दीपा साहू ने 17 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया था.

धमतरी/कुरूद: जिले के करेली बड़ी पुलिस ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि पति हमेशा महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. उसके साथ गालीगलौज और मारपीट भी करता था. इससे परेशान होकर महिला ने 29 जुलाई 2020 को अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी. पुलिस ने धारा 498 (क), 324, 494 के तहत केस दर्ज किया था. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

राजनांदगांव: लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण और मौतें नहीं हो रही कम

शादी के चार महीने के बाद से करने लगा था प्रताड़ित

करेली बड़ी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई संतोष साहू ने बताया कि ग्राम भेंडरी निवासी कामदेव साहू उर्फ बलराम की शादी 5 मई 2019 को कुरूद के कचना निवासी दीपा साहू के साथ हुई थी. शादी के 4 महीने बाद से ही पति कामदेव साहू पत्नी को प्रताड़ित करने लगा था. उस पर आरोप है कि वो अपनी पत्नी को दहेज के लिए तंग करता था, उसके साथ गालीगलौज और मारपीट भी करता था. आरोपी पति अपनी पत्नी को छोड़कर गांव की पूर्व प्रेमिका के साथ विवाह करने की हमेशा धमकी देता था. इससे महिला शारिरिक और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर 29 जुलाई 2020 को अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी.

खबर का असर: सांसद संतोष पांडेय ने दिए शव वाहन के लिए 4 लाख रुपए

पत्नी के इलाज के दौरान कर ली थी दूसरी शादी

पत्नी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. इधर आरोपी पति 6 दिसंबर 2020 को अपनी प्रेमिका के साथ दूसरी शादी रचा रहा था. पहली पत्नी दीपा साहू ने 17 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया था.

Last Updated : Apr 19, 2021, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.