कुरूद/धमतरी: पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर पति, जेठ और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया था. इनमें से पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आरोपी जेठ फरार है.
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 4 मई 2017 को बगौद निवासी खामेश साहू के साथ हुई थी. शादी के तीन महीने बाद ही पति, सास, ससुर और जेठ दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे, साथ ही कम दहेज लाने की बात को लेकर पति मारपीट भी करता था. ससुराल द्वारा की जा रही प्रताड़ना से पीड़ित नवविवाहिता ने परेशान होकर 6 मई 2019 को कुरूद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
जिस पर पुलिस ने पति खमेश साहू, सास अमरीका बाई, ससुर दानी राम साहू और जेठ ओमप्रकाश साहू के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया था. जांच के बाद पुलिस ने पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं, वहीं जेठ अभी मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.