धमतरी: लंबे समय से शांत बैठे नक्सलियों की हलचल एक बार फिर धमतरी के नगरी और सिहावा इलाके में होने लगी है. बीते सप्ताह भर में नक्सलियों ने दो अलग-अलग जगहों पर पेड़ काटकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
इधर खुफिया रिपोर्ट से पुलिस को सूचना मिली है कि आने वाले दिनों में नक्सली किसी बड़े वारदात को अंजाम दे सकते हैं, लिहाजा जिला पुलिस प्रशासन ने नगरी-सिहावा इलाके के सभी थानों को अर्लट जारी कर सतर्क रहने के निर्देश दिए है.
सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली
बीते 18 जून- 6 जुलाई तक नक्सली कमांडर सीमा मंडावी सहित 5 इनामी नक्सली मारे गए थे. जिसमें सीतानदी एरिया कमेटी की सदस्य प्रमिला उर्फ रजुला और एसीएम नगरी एरिया कमेटी के सदस्य राजू पर 5-5 लाख का इनाम था.
वहीं दुर्गा उर्फ मंजुला एलओएस सदस्य और मुन्नी उर्फ रश्मि गोबरा पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. साथ ही मुईबा उर्फ डोकरा नाम का बड़ा नक्सल नेता गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसके पास से पुलिस ने एके-47 और लाखों रुपये बरामद किए थे. जाहिर है लगातार पुलिस के हाथों मात खाने के बाद नक्सलियों की बौखलाहट चरम पर है और वो बदला लेने के लिए छटपटा रहे हैं.
पढ़ें- प्रशासन की लेटलतीफी से हजारों किसानों के मुआवजे में देरी
नक्सल इलाकों में हाई अलर्ट जारी
नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर बदला ले सकते हैं. लिहाजा पुलिस ने इलाके में तैनात जवानों और अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है.