धमतरी: धमतरी पुलिस लगातार गांजा तस्करी पर कार्रवाई कर रही है. बोराई पुलिस की कार्रवाई में एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को धर दबोचा है. गांजा तस्करी में इस्तेमाल कार और दो मोबाइल जब्त किया गया है. गांजा की कीमत 8 लाख रुपये बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: महासमुंद में चोरी की बाइक से साथ दो चोर गिरफ्तार
पुलिस का शक: बोराई पुलिस बैरियर नाका के पास आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. इस बीच एक लाल कार ओडिशा की तरफ से आती दिखी थी. जिसे पुलिस ने रोक लिया था. रोकने के बाद पुलिस ने कार सवार लोगों से भी पूछताछ की. पूछताछ में वे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे.
ऐसे में पुलिस को उन पर शक हुआ और उन्हें गाड़ी से उतरने कहा गया. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाश ली. तलाशी लेने पर डिग्गी से पुलिस को 40 किलो गांजा मिला है. जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है. गांजा मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों और पूछताछ की. तब उन्होंने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे.
तीनों आरोपी भी प्रयागराज के रहने वाले हैं. तीनों के पास से मोबाइल और कार को भी जब्त कर लिया गया है. इनमें एक आरोपी नाबालिग है.
गिरफ्तार गांजा तस्कर
- जितेंद्र कुमार पटेल
- जयप्रकाश यादव
- एक नाबालिग