धमतरी: जिले की पुलिस ने एक हैकर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. हैकर लोगों के फेसबुक और मैसेंजर को हैक करता था और अश्लील मैसेज के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था.
बताया जा रहा है कि आरोपी सुमित कुमार झाबिहार का रहने वाला है. यह अपने फेसबुक से किसी भी व्यक्ति की फेसबुक अकाउंट में एक लिंक भेजता था, जिससे लॉग इन करने वाले व्यक्ति का फेसबुक हैक हो जाता था. इसके बाद आरोपी हैकर उस फेसबुक का इस्तेमाल ठगी के लिए करता था.
आपत्तिजनक मैसेज भेजता था
3 जुलाई 2018 को जिले के रहने वाले प्रार्थी कमल जज्ञासी ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराईथीकि उनके फेसबुक पर आए मैसेज को लॉग इन करने पर उनका फेसबुक हैक हो गया है और उस फेसबुक के माध्यम से लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भी किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया.
इस बीच एसपी बलाजीराव के निर्देश पर पुलिस की टीम दिल्ली नोएडा रवाना हुई. चार-पांच दिनों तक जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार झा को नोएडा से गिरफ्तार किया.पेटीएम में पैसा डालने के लिए मैसेंजर पर मैसेज करता था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बिहार का रहने वाला है और यह आरोपी मैसेंजर और फेसबुक के जरिए लोगों को किसी के एक्सीडेंट होने या स्वास्थ्य खराब होने की झूठी जानकारी देकर लोगों से पेटीएम में पैसा डालने के लिए मैसेज किया करता था. फेसबुक से जुड़े परिवार या दोस्त उन्हें मुसीबत में समझ कर पैसा डलवा दिया करते थे, जिससे आरोपी के हौसले बुलंद होने लगे थे. इतना ही नहीं आरोपी लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान भी करता था.
12 से 15 लोगों का मैसेंजर और फेसबुक किया था हैक
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी ने छत्तीसगढ़ के करीब 12 से 15 लोगों का मैसेंजर और फेसबुक हैक कर पेटीएम अकाउंट में पैसा डलवा कर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है.