धमतरी: राज्यपाल अनुसुइया उईके (Governor Anusuiya Uikey) धमतरी पहुंची. रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन ने उनकी अगवानी की. राज्यपाल के आगमन पर पुलिस की महिला अधिकारी और महिला आरक्षकों ने उन्हें सलामी दी. इससे पहले बालोद दौरे के बीच धमतरी में राज्यपाल अनुसुइया उईके पहुंची. राजाराव पठार में आयोजित वीर मेला 2021 (veer mela 2021 ) में उन्होंने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें: मांझी का मानना था कि आदिवासी समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा- राज्यपाल अनुसुइया उईके
राज्यपाल ने की धमतरी पुलिस की तारीफ
दरअसल, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके बुधवार को धमतरी पहुंची. वह अपने बालोद दौरे के बीच कुछ देर के लिए धमतरी के रेस्टहाउस में रुकी थी, उनका ये अल्प प्रवास न सिर्फ खुद राज्यपाल के लिए खास बन गया बल्कि उन्हें सलामी देने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के लिए भी यादगार बन गया. राज्यपाल को धमतरी पुलिस की महिला टीम ने सशस्त्र सलामी दी. जिसमें अधिकारी और आरक्षक सभी महिलाएं थीं. आम तौर पर किसी भी वीआईपी को सलामी देने के लिए पुलिस की पुरुष टीम को तैनात किया जाता है. ये पहली बार था कि, राज्यपाल को महिला पुलिस ने सलामी दी, ये देख कर राज्यपाल बेहद प्रभावित हुईं.
उन्होंने पुलिस की इस पहल की खुलकर तारीफ करते हुए सलामी टीम के साथ धमतरी एसपी को भी विशेष तौर पर बधाई दी. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि ये अनुभव उन्हें पहली बार मिला है, जो नारी सशक्तिकरण को दिखाता है. राज्यपाल से अपनी प्रशंसा सुनने के बाद पुलिस विभाग में भी उत्साह है.
धमतरी एसपी कैश रिवॉर्ड का किया ऐलान
धमतरी एसपी ने सलामी टीम के सभी सदस्यों को कैश रिवॉर्ड देने का ऐलान कर दिया. राज्यपाल को उनके आगमन और प्रस्थान के समय दो बार सलामी दी गई, जिसके बाद वो बालोद जिले के लिए रवाना हो गईं.