धमतरी: गंगरेल के सरकारी स्कूल में तोड़फोड़ की घटना की शिकायत पंचायत और स्कूल के स्टाफ ने धमतरी एएसपी मेघा टेम्भूरकर (Dhamtari ASP Megha Tembhurkar) से की है. शिकायत के बाद स्कूल में रात की पुलिस पेट्रोलिंग (police patrolling) बढ़ा दी है. शरारती तत्वों का भी पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं. सोमवार को धमतरी के गंगरेल स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के प्राचार्य और गांव के सरपंच सहित स्कूल विकास समिति धमतरी एसपी कार्यालय पहुंचे. पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत आवेदन सौंपा. Gangrel school principal
लगातार स्कूल में हो रही तोड़फोड़: आवेदन के माध्यम से प्राचार्य घनश्याम पटेल ने बताया कि "गंगरेल में असामाजिक तत्वों ने रात में क्लास रूम के कुर्सी और गद्दे को जला दिया गया है. इसके साथ ही नल, बिजली, केबल वायर, मध्यान्ह भोजन के चूल्हे को तोड़फोड़ किया गया है. बताया गया कि पूर्व में भी स्कूल में इसी प्रकार की तोड़फोड़ और नुकसान किया गया था. जिसकी जानकारी थाना रुद्री में दी गई थी. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. प्राचार्य सहित सरपंच और स्कूल विकास समिति ने कार्रवाई की मांग की है."Dhamtari crime news