धमतरी : जिले के मगरलोड थाने से पिस्तौल और गोलियां करीब डेढ़ साल बाद गायब हुई थी. जो अब नाटकीय ढंग से वापस मिल गई है. पुलिस की 9 एमएम की पिस्टल और 10 राउंड गोली संदिग्ध हालात में गायब हुई थी. पिस्तौल तो मिल गई लेकिन कई संदेह अभी अभी खत्म नहीं हुए हैं.
दरअसल, 18 जनवरी 2018 को थाने से एक 9 एमएम की फूल लोडेड पिस्टल अचानक गायब हो गई थी. ये खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इसके बाद थाने में पदस्थ एक हवलदार के खिलाफ अपराध कायम कर दिया गया. वहीं एक अन्य हवलदार पर डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी बैठा दी गई और पूरे जिले में पिस्तौल की खोजबीन शुरू हुई. लेकिन 31 मई की रात वही पिस्तौल थाने के सामने लावारिस हालात में पड़ी मिली. हालांकि पुलिस अभी भी इस बात का जवाब नहीं दे पा रही है कि थाने के सामने कोई पिस्तौल फेंक कर चला गया और किसी को खबर तक कैसे नहीं लगी. फिलहाल पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है.
नियम के अनुसार थाने में एक-एक गोली, बंदूक और पिस्टल का हिसाब रखा जाता है. मगरलोड थाने के रजिस्टर में 6 पिस्टल होने की जानकारी लिखी गई थी लेकिन जांच में 5 मिली. हवलदार तुलसीराम यादव ने अपने जवाब में कहा था कि एक पिस्टल और 10 राउंड गोली बड़ी करेली थाने में है और जब चार्ज लिया तो माल खाने से मिलान नहीं कर पाया था. इस मामले से पुलिस विभाग में लापरवाही भी सामने आई है. जिसके बाद तत्कालीन एसपी ने इसकी जानकारी आईजी को दी. जिसके बाद उनके निर्देश पर टीम बनाई गई थी.
पुलिस के मुताबिक ये पिस्टल कहीं गायब नहीं हुई थी बल्कि थाने में ही थी जो साफ सफाई के दौरान मिली है जिसकी जब्ती कार्रवाई की गई है.