धमतरी: धमतरी शहर के कोष्टापारा स्थित नीरा गोल्डन हाउस में ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है. दराज में रखा करीब 70 ग्राम सोना गायब हो गया है. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
यह भी पढ़ें: seven year old theft case: भिलाई में 7 साल पहले बेटे और भांजे ने मिलकर उड़ाए थे जेवरात, ऐसे हुआ खुलासा
70 ग्राम सोना पार
जानकारी के मुताबिक, नीरा गोल्डन हाउस में दोपहर करीब 3:15 बजे देखते ही देखते लाखों का सोना पार हो गया. रविवार की दोपहर सवा तीन बजे कोष्टापारा स्थित सराफा व्यवसायी तारा बंगानी अपने दुकान नीरा गोल्डन हाउस में अकेला बैठकर काम रहा था. उसी समय 50 वर्षीय व्यक्ति पहुंचा और बोला कि मुझे मंदिर में सोने का तार चढ़ाना है. उसने 800 रुपये सोना व्यवसायी को नकद दिया. उसने कहा कि 1 ग्राम का तार और चाहिए आप 2 हजार रुपये एडवांस ले लो. कुछ देर में आ रहा हूं कहकर वह शख्स दुकान से निकल गया.
उस व्यक्ति के जाने के बाद व्यवसायी ने 1 ग्राम के तार बनाने के लिए जैसे ही दराज खोला तो उसमें रखा लगभग 70 ग्राम सोना गायब था. जिसकी कीमत लगभग 3.50 लाख रूपए बतायी जाती है. जिसकी खबर उसने सिटी कोतवाली थाने को दी. पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आसपाास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Two Naxalites Arrested in Bijapur : मिलिशिया सदस्य और पुलिस पर हमले का आरोपी नक्सली गिरफ्तार
पीड़ित ने बयां किया दर्द
वहीं पीड़ित व्यवसायी तारा बंगानी ने बताया कि मैं लगभग 30 वर्षों सें उक्त स्थान से अपना व्यवसाय संचालित कर रहा हूं, लेकिन आज तक कभी ऐसी घटना नहीं घटी. उन्होंने बताया कि मैं अपनी गद्दी से उठा भी नही हूं लेकिन उसके बाद भी देखते ही देखते उसके दराज में रखा सोना पार हो गया.