धमतरी: लोहरसी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बच्ची अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत जा रही थी, तभी खेत में बोर में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में बच्ची आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के लोहरसी गांव में सुबह-सुबह गांव की बच्ची सीमा साहू खेत पर काम कर रहे पिता के लिए खाना पहुंचाने जा रही थी. तभी एक खेत में मौजूद बोरवेल में करंट आ रहा था, जिसकी चपेट में आने से सीमा साहू की मौत हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.