धमतरी : जिले के ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में एक कार से गांजा बरामद किया है. वहीं तस्करी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी मध्यप्रदेश और ओडिशा के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ अब नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक होंडाई कार, मोबाइल सहित नगदी भी बरामद किया है. आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा के कोरापुट से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम साधन साहा मलकानगिरी ओडिशा, मनोज कुमार मिश्रा मझौली जिला सीधी और राजेन्द्र कुमार जायसवाल भदौरा थाना मझौली है. बहरहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.