धमतरी: जिले में रूद्री पुलिस और स्पेशल टीम ने गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 87 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी से एक कार बरामद किया है. इस कार में कुल 10 पैकेट गांजा रखा था. जिसकी तस्करी की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक गांजे की कीमत 17 लाख रुपये है. पुलिस ने कार और गांजा जब्त कर लिया है. आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी मिला है. जसकी सहायता से पुलिस गांजे तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है.
Hemp smuggling in Bastar: बस्तर में 15 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
मुखबिर से पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धमतरी से गांजा तस्कर गुजरने वाला है. धमतरी पुलिस एसपी प्रशांत ठाकुर ने मुखबिर की सूचना के बाद टीम का गठन किया. उसके बाद पुलिस फोर्स ने रोड पर नाकेबंदी की. इस दौरान पुलिस को एक कार दिखी. जिसे रोककर ड्राइवर से पूछताछ की गई. ड्राइवर ने अपना नाम ध्रुव सिंह बताया. जब कार की जांच की गई तो वाहन से कुल 87 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपी मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी ध्रुव सिंह को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई में जुट गई है.
कोंडागांव में 2.1 करोड़ का गांजा जब्त, दिल्ली-यूपी का तस्कर गिरफ्तार
रुद्री थाने के पुलिसकर्मी कार्रवाई में थे शामिल
इस कार्रवाई में पुलिस की तरफ से थाना प्रभारी रुद्री विनय कुमार शामिल है. उसके अलावा प्रदीप सिंह, प्रधान आरक्षक उत्तम साहू, कुलदीप सिंह, योगेश साहू, शक्ति सोरी, विनोद मरकाम, पंकज प्रधान, जितेंद्र ठाकुर और महेश्वर ध्रुव शामिल थे. आपको बता दें कि गांजा तस्करी को लेकर सीएम भूपेश बघेल काफी सख्त हैं. उन्होंने पुलिस को सख्त हिदायत दी थी कि छत्तीसगढ़ में एक भी केस गांजा तस्करी का नहीं आना चाहिए. उसके बाद से छत्तीसगढ़ में नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया. अब लगातार कार्रवाई जारी है. गांजा तस्करों पर शिकंजा कसता जा रहा है.