ETV Bharat / state

धमतरी: देश के लिए 3 युद्ध लड़ चुके पूर्व वीर सैनिक का निधन, तिरंगे में हुई अंतिम विदाई

देश के लिए 3 युद्ध लड़ चुके पूर्व वीर सैनिक शिवलाल साहू का धमतरी जिले के कुरुद में निधन हो गया, जिले के पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने वीर योद्धा को तिरंगे में अंतिम विदाई दी.

former war soldier shivlal sahu who fought 3 wars for the country died in kurud in dhamtari district
पूर्व सैनिक की तिरंगे में हुई अंतिम विदाई
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 12:05 PM IST

धमतरी/कुरुद : कहते हैं कि वीर कभी मरते नहीं, इस कहावत को सिद्ध करने वाले बहादुर पूर्व सैनिक नायक शिवलाल साहू का कुरुद में निधन हो गया. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने इस वीर बहादुर सैनिक को तिरंगे के साथ अंतिम विदाई दी.

former war soldier shivlal sahu who fought 3 wars for the country died in kurud in dhamtari district
पूर्व सैनिक की तिरंगे में हुई अंतिम विदाई

बता दें कि नायक शिवलाल साहू का जन्म जुलाई 1938 को धमतरी जिले के कुरुद में हुआ था.देशभक्ति का जज्बा इनके अंदर कूट-कूट कर भरा था, इसी वजह से शिवलाल साहू 1957 में थलसेना में भर्ती हुए और 1972 में सेना से रिटायर हुए. 16 साल तक इन्होंने सेना में रहते हुए भारत मां की सेवा की. इस दौरान इस वीर सैनिक ने 1962 का भारत-चीन युद्ध, 1965 का भारत-पाक युद्ध और 1971 का भारत पाकिस्तान युद्ध लड़ा. 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान इनके सीने में 3 गोली लगने के कारण वे घायल भी हुए लेकिन उसके बाद भी 50 साल तक जीवित रहे.

former war soldier shivlal sahu who fought 3 wars for the country died in kurud in dhamtari district
पूर्व सैनिक की तिरंगे में हुई अंतिम विदाई

ऐसे वीर सैनिक शिवलाल साहू को पूरा देश सलाम करता है.धमतरी जिले के पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने अपने इस योद्धा को अंतिम विदाई दी. वीर योद्धा को तिरंगे के साथ सम्मान देते हुए अंतिम विदाई दी गई.इस अवसर पर जिले के पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष केपी साहू, सचिव मुरारी लाल साहू, पूर्व सैनिक प्राण सिंह सिन्हा, पूर्व सैनिक गंगापुरी गोस्वामी, पूर्व सैनिक प्रेमलाल निर्मलकर उपस्थित रहे.पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य विजय दिवस पर इन्हें कई बार सम्मानित भी कर चुके है.

former war soldier shivlal sahu who fought 3 wars for the country died in kurud in dhamtari district
पूर्व सैनिक की तिरंगे में हुई अंतिम विदाई
former war soldier shivlal sahu who fought 3 wars for the country died in kurud in dhamtari district
पूर्व सैनिक की तिरंगे में हुई अंतिम विदाई

धमतरी/कुरुद : कहते हैं कि वीर कभी मरते नहीं, इस कहावत को सिद्ध करने वाले बहादुर पूर्व सैनिक नायक शिवलाल साहू का कुरुद में निधन हो गया. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने इस वीर बहादुर सैनिक को तिरंगे के साथ अंतिम विदाई दी.

former war soldier shivlal sahu who fought 3 wars for the country died in kurud in dhamtari district
पूर्व सैनिक की तिरंगे में हुई अंतिम विदाई

बता दें कि नायक शिवलाल साहू का जन्म जुलाई 1938 को धमतरी जिले के कुरुद में हुआ था.देशभक्ति का जज्बा इनके अंदर कूट-कूट कर भरा था, इसी वजह से शिवलाल साहू 1957 में थलसेना में भर्ती हुए और 1972 में सेना से रिटायर हुए. 16 साल तक इन्होंने सेना में रहते हुए भारत मां की सेवा की. इस दौरान इस वीर सैनिक ने 1962 का भारत-चीन युद्ध, 1965 का भारत-पाक युद्ध और 1971 का भारत पाकिस्तान युद्ध लड़ा. 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान इनके सीने में 3 गोली लगने के कारण वे घायल भी हुए लेकिन उसके बाद भी 50 साल तक जीवित रहे.

former war soldier shivlal sahu who fought 3 wars for the country died in kurud in dhamtari district
पूर्व सैनिक की तिरंगे में हुई अंतिम विदाई

ऐसे वीर सैनिक शिवलाल साहू को पूरा देश सलाम करता है.धमतरी जिले के पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने अपने इस योद्धा को अंतिम विदाई दी. वीर योद्धा को तिरंगे के साथ सम्मान देते हुए अंतिम विदाई दी गई.इस अवसर पर जिले के पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष केपी साहू, सचिव मुरारी लाल साहू, पूर्व सैनिक प्राण सिंह सिन्हा, पूर्व सैनिक गंगापुरी गोस्वामी, पूर्व सैनिक प्रेमलाल निर्मलकर उपस्थित रहे.पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य विजय दिवस पर इन्हें कई बार सम्मानित भी कर चुके है.

former war soldier shivlal sahu who fought 3 wars for the country died in kurud in dhamtari district
पूर्व सैनिक की तिरंगे में हुई अंतिम विदाई
former war soldier shivlal sahu who fought 3 wars for the country died in kurud in dhamtari district
पूर्व सैनिक की तिरंगे में हुई अंतिम विदाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.