ETV Bharat / state

धमतरी: अवैध तरीके से घर में चला रहा था चिड़ियाघर, कई वन्य प्राणी बरामद - चिड़ियांघर

वन विभाग ने एक निजी चिड़ियाघर में कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से रखे गए वन्य जीवों को अपने कब्जे में ले लिया है. विभाग ने जू संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वन्यजीव
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 12:11 PM IST

धमतरी: वन विभाग की कार्रवाई से निजी चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया. विभाग ने जू संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

वन विभाग की दबिश, आधा दर्जन वन्य प्राणी बरामद
birds
चिड़िया

धमतरी जिले के रतावा गांव का रहने वाला महेश देव लंबे समय से अपने ही घर में एक प्राइवेट जू चला रहा था. आरोपी जंगल से भटके, घायल और बीमार जंगली जानवरों का इलाज करके उन्हे अपने जू में रख लेता था. जबकि उसने वन्य जीवों को रखने के लिए किसी प्रकार कोई अनुमति नहीं ली थी.

Python
अजगर

जंगल सफारी भेजे गए वन्य जीव

विभाग की टीम ने जू से 2 अजगर , 2 सियार और 2 हिरण बरामद किए हैं. विभाग ने कागजी कार्रवाई करने के बाद सभी जीवों को नया रायपुर के जंगल सफारी के लिए भेज दिया है.

deer
हिरण

डीएफओ अमिताभ वाजपाई ने बताया कि 'हमें सूचना मिली थी कि रतावा गांव में युवक अवैध तरीके से चिड़ियाघर संचालित कर रहा है. सूचना पर जब विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जू में कई वन्य जीव मिले. जिसके बाद जब हमने संचालक से जू के दस्तावेज मांगने पर संचालक आनाकानी करने लगा. हमने सभी जीवों को नया रायपुर के जंगर सफरी के लिए भेज दिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है'.

Jackal
पिंजरे में कैद सियार

धमतरी: वन विभाग की कार्रवाई से निजी चिड़ियाघर में हड़कंप मच गया. विभाग ने जू संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

वन विभाग की दबिश, आधा दर्जन वन्य प्राणी बरामद
birds
चिड़िया

धमतरी जिले के रतावा गांव का रहने वाला महेश देव लंबे समय से अपने ही घर में एक प्राइवेट जू चला रहा था. आरोपी जंगल से भटके, घायल और बीमार जंगली जानवरों का इलाज करके उन्हे अपने जू में रख लेता था. जबकि उसने वन्य जीवों को रखने के लिए किसी प्रकार कोई अनुमति नहीं ली थी.

Python
अजगर

जंगल सफारी भेजे गए वन्य जीव

विभाग की टीम ने जू से 2 अजगर , 2 सियार और 2 हिरण बरामद किए हैं. विभाग ने कागजी कार्रवाई करने के बाद सभी जीवों को नया रायपुर के जंगल सफारी के लिए भेज दिया है.

deer
हिरण

डीएफओ अमिताभ वाजपाई ने बताया कि 'हमें सूचना मिली थी कि रतावा गांव में युवक अवैध तरीके से चिड़ियाघर संचालित कर रहा है. सूचना पर जब विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो जू में कई वन्य जीव मिले. जिसके बाद जब हमने संचालक से जू के दस्तावेज मांगने पर संचालक आनाकानी करने लगा. हमने सभी जीवों को नया रायपुर के जंगर सफरी के लिए भेज दिया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है'.

Jackal
पिंजरे में कैद सियार
Intro:सिहावा में वनविभाग की टीम ने वनांचल इलाके के एक प्राईवेट जू में दबिश देकर आधा दर्जन वन्यप्राणी बरामद किया है टीम ने जहां पर दबिश देकर ये वन्यप्राणी बरामद किया है वो दरअसल ये जू रतावा गांव के रहने महेष देव नाम के शख्स व्दारा लंबे समय से संचालित किया जा रहा था और इसके पहले भी वनविभाग की टीम यहां कार्रवाई चुकी है बता दे कि महेश देव अपने घर में अनाधिकृत रूप से जू बना लिया था जहां जंगल से भटके घायल और बीमार जंगली जानवरों का इलाज अपने घर पर रखकर करते हैऔर बकायदा घर में एक तरह से जू बना रखा है.उसने अपने घर में 2 अजगर सांप, 2 सियार और 2 हिरण पाल रखा थासुचना पर वन विभाग की टीम महेश देव के घर दबिश दी.घर में संचालित जू की पड़ताल की गई तो आधा दर्जन जंगली-जानवर मिलेजिसके बाद विभाग सभी जंगली जानवरों को बरामद कर जंगल सफारी रायपुर भेज दिया हैवही वन विभाग की टीम ने उससे जू संचालन के दस्तावेज मांगे है
बाईट...अमिताभ बाजपाई DFOBody:जय लाल प्रजापति सिहावा धमतरी 8319178303Conclusion:
Last Updated : Jul 2, 2019, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.