ETV Bharat / state

धमतरी: मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर, कई गांवों का टूटा संपर्क - धमतरी न्यूज

सिहावा क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वहीं नदी में बाढ़ होने के कारण राहगीर भी परेशान हैं.

flooding-in-rivers-due-to-continuous-rains-in-dhamtari
मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 1:13 AM IST

धमतरी: जिले में इन दिनों भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है, तो कहीं नाले के ऊपर से पानी बहने के कारण आवाजाही भी थम सी गई है, जिसमें से सिहावा क्षेत्र के बालका नदी, महानदी, सीतानदी का पानी नदी नालों में बने छोटे-छोटे पुल से दो फीट ऊपर बह रहा है. इससे इलाके के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन उतनी ही परेशानी भी बढ़ गई है.

मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर

कांकेर में शनिवार से हो रही मूसलाधार बारिश, उफान पर नदी-नाले

दरअसल, बीते कल रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश होने से वनाचंल इलाके के नदी नाले अब उफान की स्थिति में है. कई गांवों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है, वहीं आवागमन पूरी तरह से ठप हो गई है. सिहावा क्षेत्र के बालका नदी, महानदी, सीतानदी का पानी नदी नालों में बने छोटे-छोटे पुल से दो फीट ऊपर बह रहा है.

River flood in dhamtari
नदियों में आई बाढ़

रायगढ़: पहली ही बारिश में धंसी सड़क, ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप

ग्रामीण अंचल के लोग परेशान

जानकारी के मुताबिक बारिश से इलाके के कटटीगांव, दौड़ पंडरीपानी, घोरेगाव, रिसगांव, करका, मासूलखाई, चमेदा, खल्लारी, करही, गाताबहार, बरपदर , साल्हेभाट और गादूलबाहरा सहित कई गांवो का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है. इससे ग्रामीण अंचल के लोग परेशान हैं.

River flood in dhamtari
नदियों में आई बाढ़

भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, चोरहा नाला का पुल टूटा

बाढ़ आने से राहगीर परेशान
बता दें कि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ऐसे स्थानों में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, ताकि राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हों, तो वहीं इन नदी नालों के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. राहगीर नदी में बाढ़ होने की स्थिति में अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. बाढ़ में फंसे हुए हैं. वहीं प्रशासन लोगों की परेशानी कम करने में जुटा हुआ है.

धमतरी: जिले में इन दिनों भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है, तो कहीं नाले के ऊपर से पानी बहने के कारण आवाजाही भी थम सी गई है, जिसमें से सिहावा क्षेत्र के बालका नदी, महानदी, सीतानदी का पानी नदी नालों में बने छोटे-छोटे पुल से दो फीट ऊपर बह रहा है. इससे इलाके के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन उतनी ही परेशानी भी बढ़ गई है.

मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर

कांकेर में शनिवार से हो रही मूसलाधार बारिश, उफान पर नदी-नाले

दरअसल, बीते कल रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश होने से वनाचंल इलाके के नदी नाले अब उफान की स्थिति में है. कई गांवों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है, वहीं आवागमन पूरी तरह से ठप हो गई है. सिहावा क्षेत्र के बालका नदी, महानदी, सीतानदी का पानी नदी नालों में बने छोटे-छोटे पुल से दो फीट ऊपर बह रहा है.

River flood in dhamtari
नदियों में आई बाढ़

रायगढ़: पहली ही बारिश में धंसी सड़क, ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप

ग्रामीण अंचल के लोग परेशान

जानकारी के मुताबिक बारिश से इलाके के कटटीगांव, दौड़ पंडरीपानी, घोरेगाव, रिसगांव, करका, मासूलखाई, चमेदा, खल्लारी, करही, गाताबहार, बरपदर , साल्हेभाट और गादूलबाहरा सहित कई गांवो का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है. इससे ग्रामीण अंचल के लोग परेशान हैं.

River flood in dhamtari
नदियों में आई बाढ़

भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, चोरहा नाला का पुल टूटा

बाढ़ आने से राहगीर परेशान
बता दें कि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ऐसे स्थानों में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है, ताकि राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हों, तो वहीं इन नदी नालों के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. राहगीर नदी में बाढ़ होने की स्थिति में अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. बाढ़ में फंसे हुए हैं. वहीं प्रशासन लोगों की परेशानी कम करने में जुटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.