धमतरी: मगरलोड जनपद पंचायत के दूसरे मंजिल में स्थित मनरेगा शाखा कार्यालय में अचनानक आग गई. आग लगने से हड़कप मच गया. सूचना मिलते ही अधिकारी कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.
पढ़ें: यूपी : यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसे में पांच लोग जिंदा जले
मिली जानकारी अनुसार शनिवार को ऑफिस के सभी कर्मचारी 5 बजे काम करके निकल गए. कार्यालय की लाइट भी बंद थी. करीब 5.30 बजे कार्यालय के खिड़की से धुंआ निकलने लगा. आग धीरे-धीरे पूरे कार्यालय में फैल गई. कार्यालय में 11 कम्प्यूटर, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के दस्तावेज, मस्टर रोल रिकॉर्ड, पूरा सिस्टम है.
पढ़ें: बिलासपुर: पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग
आग बुझाने में लगी ब्रिडेग की गाड़ी
स्थानीय लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. ऑफिस के अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस को सूचना दी गई थी. कुरूद फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी गई है. आग पर काबू नहीं पाया गया है. फायर ब्रिडेग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है. टीम आग को बुझाने में लगी हुई.
PNB में भी लगी थी 1 जनवरी को आग
बिलासपुर में भी 1 जनवरी को PNB में भी आग लग गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. दमकल विभाग को आग पर काबू पाने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ा. दीवार की ऊंचाई काफी बड़ी थी. जिसपर पानी की बौछार करने में दिक्कत हो रही थी. देखते ही देखते दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए. आनन-फानन में एक जेसीबी को बुलाया गया. दीवार में एक बड़ा सा होल बनाकर पानी की बौछार किया गया. तब जाकर आग पर काबू पाया गया.