धमतरी: धमतरी जिले के सोरिद वार्ड बागतराई रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में भीषण आग लगे कई घंटे हो गये (Fire in trenching ground Bagtarai Road in Dhamtari) हैं. आग की लपटें काफी तेज है, यही कारण है कि आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है. हजारों लीटर पानी लगने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
लगातार आग बुझाने का प्रयास जारी: दरअसल, धमतरी के बागतराई रोड में ट्रेचिंग ग्राउंड, जो कि लगभग 5 एकड़ में है.. यहां अचानक आग लग गई. तकरीबन 18 घंटे से अधिक समय से दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. इस विषय में फायरमैन नरेंद्र शिंदे ने बताया, "शुक्रवार देर शाम ट्रेचिंग ग्राउंड में भीषण आग लगने की सूचना उन्हें फोन के माध्यम से दी गई. जिसके तुरंत बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. आग की लपटें काफी तेज थी, जिसको बुझाने का प्रयास शुक्रवार देर शाम से लगातार किया जा रहा है. लगभग 55 हजार लीटर पानी लग चुका है फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. कचरे का ढेर होने की वजह से आग लगातार फैलता ही जा रहा है. आग पर काबू पाने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है."
यह भी पढ़ें: रायपुर में नेकी की दीवार की आगजनी पर सुलगी सियासत !
आग का धुंआ सेहत को कर सकता है प्रभावित: बता दें कि इस आग से उठने वाले धुंआ से सेहत को काफी प्रभाव पड़ सकता है. क्योंकि आग कचरे में लगी है.