ETV Bharat / state

धमतरी के लाल मनीष नेताम को नम आंखों से विदाई, लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हुए शहीद - मराठा रेजिमेंट भारतीय सेना

धमतरी के खरेंगा गांव के शहीद सैनिक मनीष नेताम का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया. Final farewell under army protocol जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ा. Martyr soldier Manish Netam दरअसल वे लद्दाख में माइनस 30 डिग्री में ड्यूटी कर रहे थे. जिस दौरान श्वास में लेने में उन्हें दिक्कत हुई. dhamtari news update जिसके बाद साथी जवानों अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वे बच नहीं पाए. तीन दिन बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम खरेंगा में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

People gathered in last journey of martyr
शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:57 PM IST

शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

धमतरी: खरेंगा गांव के रहने वाले शहीद जवान मनीष नेताम का पार्थिव शरीर शनिवार को सुबह उनके गृहग्राम खरेंगा लाया गया. Final farewell under army protocol इस बीच उनके गांव और आसपास लोगों ने शहीद यात्रा निकालकर उनके पार्थिव शरीर को जिला अस्पताल से घर तक पहुंचाया. Martyr soldier Manish Netam इस दौरान लोगों ने शहीद मनीष नेताम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए. dhamtari news update शहर से लेकर उनके गांव तक अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने नम आंखों से उन्हे बिदाई दी. वही फुल भी बरसाए.

सेना के प्रोटोकॉल के तहत हुई आंतिम विदाई: जैसे ही शहीद मनीष की पार्थिव शरीर ग्राम खरेंगा पहुंची. Final farewell under army protocol स्थानीय युवकों ने शहीद के सम्मान में नारे लगाए.dhamtari news update खरेंगा के मुक्तिधाम में सुबह 11 बजे वीर जांबाज का अंतिम संस्कार भारतीय सेना के प्रोटोकॉल के साथ उनके पिता ने सामाजिक रीति रिवाज के साथ मुखाग्नि दी. शहीद मनीष को श्रद्धांजलि देने करीब 5 हजार से भी अधिक लोग गांव खरेंगा के मुक्तिधाम में पहुंचे थे. Martyr soldier Manish Netam पुरुष वर्ग के साथ साथ महिलाएं भी मुक्तिधाम में शहीद मनीष को अंतिम विदाई देने पहुंची थी.

यह है पूरी घटना: 24 वर्षीय शहीद मनीष नेताम पिछले 5 सालों से देश सेवा कर रहे थे. Final farewell under army protocol सूरतगढ़ के बाद वर्तमान में वे देश के लेह लद्दाख सीमा पर पदस्थ थे. 28 दिसम्बर की सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हे स्वास लेने में समस्या हुई. बाकी साथी जवानों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. सेना के अधिकारियों ने जवान मनीष के शहीद होने की जानकारी परिजनों को दी. Martyr soldier Manish Netam जानकारी मिलने के बाद परिवार स्तब्ध हो गए. वहीं गांव में शोक की लहर छा गई. dhamtari news update यहां तक कि शहीद होने की खबर से गांव में होने मड़ई मेले को भी स्थगित कर दिया गया.


मराठा रेजिमेंट में कार्यरत थे मनीष: बीएससी तक शिक्षित 24 वर्षीय मनीष साल 2018 में भारतीय सेना की मराठा रेजिमेंट के लिए चयनित हुए थे. Final farewell under army protocol शिक्षा के दौरान वह एनसीसी के उत्कृष्ट कैडेट भी रहे. Martyr soldier Manish Netam अपनी सादगी और शालीनता की वजह से वह पूरे गांव में जाने जाते थे.

यह भी पढ़ें: धमतरी के जिम में मोबाइल की रोशनी में युवा कर रहे कसरत

गांव के 30 से अधिक जवान सेना में सेवाएं दे रहे: धमतरी विकासखंड के ग्राम खरेंगा में देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों की कमी नहीं है. Final farewell under army protocol इसी गांव के 30 से अधिक जवान भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे है. Martyr soldier Manish Netam ये सभी जवान भारतीय सेना के अलग अलग मोर्चों पर तैनात हैं. dhamtari news update इसके अलावा आसपास के गांवों के लगभग 50 से अधिक युवक भारतीय सेना के विभिन्न मोर्चों में तैनात रहकर देश सेवा में अपनी भूमिका निभा रहे है.

शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

धमतरी: खरेंगा गांव के रहने वाले शहीद जवान मनीष नेताम का पार्थिव शरीर शनिवार को सुबह उनके गृहग्राम खरेंगा लाया गया. Final farewell under army protocol इस बीच उनके गांव और आसपास लोगों ने शहीद यात्रा निकालकर उनके पार्थिव शरीर को जिला अस्पताल से घर तक पहुंचाया. Martyr soldier Manish Netam इस दौरान लोगों ने शहीद मनीष नेताम अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए. dhamtari news update शहर से लेकर उनके गांव तक अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने नम आंखों से उन्हे बिदाई दी. वही फुल भी बरसाए.

सेना के प्रोटोकॉल के तहत हुई आंतिम विदाई: जैसे ही शहीद मनीष की पार्थिव शरीर ग्राम खरेंगा पहुंची. Final farewell under army protocol स्थानीय युवकों ने शहीद के सम्मान में नारे लगाए.dhamtari news update खरेंगा के मुक्तिधाम में सुबह 11 बजे वीर जांबाज का अंतिम संस्कार भारतीय सेना के प्रोटोकॉल के साथ उनके पिता ने सामाजिक रीति रिवाज के साथ मुखाग्नि दी. शहीद मनीष को श्रद्धांजलि देने करीब 5 हजार से भी अधिक लोग गांव खरेंगा के मुक्तिधाम में पहुंचे थे. Martyr soldier Manish Netam पुरुष वर्ग के साथ साथ महिलाएं भी मुक्तिधाम में शहीद मनीष को अंतिम विदाई देने पहुंची थी.

यह है पूरी घटना: 24 वर्षीय शहीद मनीष नेताम पिछले 5 सालों से देश सेवा कर रहे थे. Final farewell under army protocol सूरतगढ़ के बाद वर्तमान में वे देश के लेह लद्दाख सीमा पर पदस्थ थे. 28 दिसम्बर की सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हे स्वास लेने में समस्या हुई. बाकी साथी जवानों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. सेना के अधिकारियों ने जवान मनीष के शहीद होने की जानकारी परिजनों को दी. Martyr soldier Manish Netam जानकारी मिलने के बाद परिवार स्तब्ध हो गए. वहीं गांव में शोक की लहर छा गई. dhamtari news update यहां तक कि शहीद होने की खबर से गांव में होने मड़ई मेले को भी स्थगित कर दिया गया.


मराठा रेजिमेंट में कार्यरत थे मनीष: बीएससी तक शिक्षित 24 वर्षीय मनीष साल 2018 में भारतीय सेना की मराठा रेजिमेंट के लिए चयनित हुए थे. Final farewell under army protocol शिक्षा के दौरान वह एनसीसी के उत्कृष्ट कैडेट भी रहे. Martyr soldier Manish Netam अपनी सादगी और शालीनता की वजह से वह पूरे गांव में जाने जाते थे.

यह भी पढ़ें: धमतरी के जिम में मोबाइल की रोशनी में युवा कर रहे कसरत

गांव के 30 से अधिक जवान सेना में सेवाएं दे रहे: धमतरी विकासखंड के ग्राम खरेंगा में देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों की कमी नहीं है. Final farewell under army protocol इसी गांव के 30 से अधिक जवान भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे है. Martyr soldier Manish Netam ये सभी जवान भारतीय सेना के अलग अलग मोर्चों पर तैनात हैं. dhamtari news update इसके अलावा आसपास के गांवों के लगभग 50 से अधिक युवक भारतीय सेना के विभिन्न मोर्चों में तैनात रहकर देश सेवा में अपनी भूमिका निभा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.