धमतरी: दीवाली के बाद निकलने वाली गौरा गौरी शोभायात्रा में मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने (Fighting overnight on procession in Dhamtari) आई है. 26 अक्टूबर की रात धमतरी कोतवाली थाना क्षेत्र में कई जगह मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं हुई. देर रात तक धमतरी कोतवाली थाना में शिकायतें आती रही और लोगों का हुजूम लगा रहा. Dhamtari crime news
क्या कहते हैं अधिकारी: धमतरी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि "दूसरे दिन यानी 27 अक्टूबर को 6 मारपीट के मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 8 शिकायतों की जांच जारी रही है. घायलों का मेडिकल चेक अप करवाया गया है. इस दौरान 2 बदमाशों से चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: कोरबा मेडिकल कॉलेज: ऑल इंडिया सीट पर एडमिशन लेने पहुंचे छात्र, 15 से लगेंगी कक्षाएं
शोभायात्रा के दैरान हुई मारपीट: 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा मनाई गई. इस दौरान गौरा गौरी शोभायात्रा भी निकला. जिसमें नशे में धुत्त लोगों का आपस में झगड़ा हुआ और मारपीट में कई घायल भी हुए. लगभग पूरी रात पुलिस परेशान रही. कोतवाली थाना में शिकायत को लेकर लोगों की भीड़ देखने को मिली.