धमतरी : डूब प्रभावित मालगांव के करीब 80 किसानों को सरकार की फसल बीमा योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह से किसानों ने जिला प्रशासन से फसल का बीमा करवाने की मांग की है, ताकि उन्हें फसल बर्बाद होने की स्थिति में इस योजना का लाभ मिल सके.
जल संसाधन विभाग से जमीन लीज लेकर करते हैं खेती
मालगांव के किसान जल संसाधन विभाग से जमीन लीज में लेकर धान की फसल लगाते हैं और गंगरेल बांध के किनारे की जमीन में खेती करते हैं, ऐसे में कई बार बांध मे पानी ज्यादा होने से या फिर बारिश नहीं होने से फसल बर्बाद हो जाते हैं.
सालों से ये किसान अपनी फसलों का बीमा, शासन की योजना में कराते आ रहे थे, लेकिन बीते दो सालों से फसल बीमा का लाभ इन्हें नहीं मिल पा रहा है.
शासन-प्रशासन ने नहीं सुनी फरियाद
लंबे समय से फसल बीमा की मांग कर रहे किसानों की फरियाद शासन-प्रशासन ने आज तक नहीं सुनी. किसानों के मुताबिक फसल बीमा के लिए वो बीते दो सालों से चक्कर काट रहे हैं. उनके गांव का रिकार्ड आनलाईन नहीं होने की वजह से उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
उठाना पड़ता है भारी नुकसान
किसानों का कहना है कि, उन्हें फसल बर्बाद होने की स्थिति में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है और फसलों का बीमा अगर हो जाए तो उनकी ये चिंता दूर हो जाएगी.
जिला प्रशासन ने दिया आश्वासन
फिलहाल जिला प्रशासन किसानों की समस्या को जल्द दूर करने की बात कह रहा है.