धमतरी: गुरुवार को धमतरी में डीजे, धुमाल और स्वागत का नजारा किसी शादी नहीं बल्कि सरकारी स्कूल के प्राचार्य अशोक पवार की विदाई रैली का था. डीजे, धुमाल सहित सभी आयोजन स्कूल के बच्चों ने खुद किया. बच्चों ने झूमते, नाचते और अपने प्राचार्य को नचाते स्कूल तक लाया. स्कूल गेट में स्कूल स्टाफ ने फूल माला, तिलक लगाकर प्राचार्य का स्वागत किया. जम्मदिन के मौके पर लड्डू से मुंह मीठा भी कराया. प्राचार्य ने स्कूल परिसर में नीम का पौधा भी लगाया.
ऐसा हुआ आयोजन: धमतरी के शासकीय नत्थू जी जगताप नगर निगम स्कूल को म्युनिसिपल स्कूल के नाम से जाना जाता है. यहां प्राचार्य अशोक पवार के लिए बहुत ही धूमधाम से विदाई समारोह हुआ. अशोक पवार 1988 में शिक्षक के रूप में पदस्थ हुए. 2008 में पदोन्नत होकर नगर निगम स्कूल में प्राचार्य बने. इस स्कूल में उन्होंने 36 साल सेवा दी. 23 फरवरी 2023 को वे रिटायर हुए.
स्टूडेंट्स ने की व्यवस्था: विदाई और अभिनंदन समारोह में पूर्व छात्र भी पहुंचे. कक्षा 12 वी के छात्रों को 11 के छात्रों ने विदाई दी. स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इसके बाद प्राचार्य अशोक पवार को विदाई दी गई.
हमेशा हौसला बढ़ाया: स्कूल की पूर्व छात्रा झरना साहू ने बताया "हम लोगों को पता चला कि हमारे भूतपूर्व प्राचार्य का विदाई समारोह कार्यक्रम हो रहा है तो इसमें शामिल होने के लिए हम लोग आए हैं. उन्होंने स्कूल में बहुत सपोर्ट किया है. हमेशा उन्होंने हमारा उत्साहवर्धन किया है.''
पढ़ाने का तरीका सबसे अलग: स्कूल के पूर्व छात्र महेंद्र रजक ने बताया " पूरे जिले में श्रेष्ठ गुरु का किसी को दर्जा दिया जा सकता है तो वे अशोक पवार सर हैं. सर की पढ़ाई हर बात बच्चों को हमेशा याद रहती है. उनके पढ़ाने का तरीका और उनका बच्चों के प्रति स्नेह हमेशा उन्हें बाकियों से अलग बनाता है."
सिर्फ रिकार्ड में रिटायर हुआ हूं: अशोक पवार ने कहा कि "विदाई नहीं आगे नए सफर की नई जिम्मेदारी है. बच्चों, शिक्षकों के इस प्यार को कभी नहीं भूल सकता. यह एक सरकारी फरमान होता है. मैं उस हिसाब से रिटायर हुआ हूं, लेकिन हमेशा अपने काम में लगा रहूंगा."