ETV Bharat / state

VIDEO: देशभक्ति का गीत सुन झूम उठे आबकारी मंत्री कवासी लखमा - Video viral in social media

धमतरी में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग गए. मंत्री का देशभक्ति गीत में झूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

excise-minister-kawasi-lakhma-dances-in-patriotic-song
झूम उठे आबकारी मंत्री कवासी लखमा
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 7:33 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा प्रदेशभर में अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी उनका एक अनोखा अंदाज देखने को मिला है. इस बार मंत्री देशभक्ति गीत में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. मंत्री पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग गए हैं. ये वीडियो गंगरेल बांध का है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

झूम उठे आबकारी मंत्री कवासी लखमा

पढ़ें: सच्चिदानंद उपासने ने राज्य बीजेपी इकाई पर उठाए सवाल, पार्टी में कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने की मांग

वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस के कई नेता एक साथ मिलकर देशभक्ति गीत गा रहे हैं. उनके बीच आबकारी मंत्री गीत में खोकर खड़े होकर झूम रहे हैं. कवासी लखमा का ये वीडियो तेजी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा धमतरी के प्रभारी मंत्री भी हैं. 15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए धमतरी पहुंचे थे. यहां उन्होंने एकलव्य खेल मैदान में सुबह ध्वजारोहण किया. इसके बाद गंगरेल स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे यहां भोजन किया. इस बीच कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी उन्होंने मुलाकात की.

पढ़ें: ईमानदारी की मिसाल: घायल शख्स के बैग में रखे तीन लाख रुपये एंबुलेंस के कर्मचारियों ने लौटाए वापस

गेस्टहाउस में सभी से मुलाकात के बाद मेयर विजय देवांगन और अन्य कांग्रेस के नेताओं के साथ आबकारी मंत्री लखमा घूमने के लिए निकल गए. गंगरेल डैम के किनारे सभी बैठकर मौसम का मजा ले रहे थे. इसी दौरान देशभक्ति गीतों का दौर शुरू हो गया. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ताली बजाते हुए गीत गाना शुरू किया. आबकारी मंत्री खुद को रोक नहीं सके और उठकर नाचने लगे. इसके पहले भी कई कार्यक्रमों में लखमा खुद को डांस करने से नही रोक पाए हैं.

लखमा ने पहले भी किया था डांस

कवासी लखमा ग्राम कछारडीह गौठान पहुंचे और यहां सरकार की महत्वपूर्ण 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. इस दौरान कवासी लखमा ने पारंपरिक मांदर बजाकर नृत्य भी किया. वे अपने गृह ग्राम नागारास में नवाखाई त्योहार में आदिवासी परंपरा के तहत ढोल की थाप पर नाचते देखे गए थे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी.

धमतरी: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा प्रदेशभर में अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी उनका एक अनोखा अंदाज देखने को मिला है. इस बार मंत्री देशभक्ति गीत में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. मंत्री पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग गए हैं. ये वीडियो गंगरेल बांध का है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

झूम उठे आबकारी मंत्री कवासी लखमा

पढ़ें: सच्चिदानंद उपासने ने राज्य बीजेपी इकाई पर उठाए सवाल, पार्टी में कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने की मांग

वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस के कई नेता एक साथ मिलकर देशभक्ति गीत गा रहे हैं. उनके बीच आबकारी मंत्री गीत में खोकर खड़े होकर झूम रहे हैं. कवासी लखमा का ये वीडियो तेजी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा धमतरी के प्रभारी मंत्री भी हैं. 15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए धमतरी पहुंचे थे. यहां उन्होंने एकलव्य खेल मैदान में सुबह ध्वजारोहण किया. इसके बाद गंगरेल स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे यहां भोजन किया. इस बीच कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी उन्होंने मुलाकात की.

पढ़ें: ईमानदारी की मिसाल: घायल शख्स के बैग में रखे तीन लाख रुपये एंबुलेंस के कर्मचारियों ने लौटाए वापस

गेस्टहाउस में सभी से मुलाकात के बाद मेयर विजय देवांगन और अन्य कांग्रेस के नेताओं के साथ आबकारी मंत्री लखमा घूमने के लिए निकल गए. गंगरेल डैम के किनारे सभी बैठकर मौसम का मजा ले रहे थे. इसी दौरान देशभक्ति गीतों का दौर शुरू हो गया. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ताली बजाते हुए गीत गाना शुरू किया. आबकारी मंत्री खुद को रोक नहीं सके और उठकर नाचने लगे. इसके पहले भी कई कार्यक्रमों में लखमा खुद को डांस करने से नही रोक पाए हैं.

लखमा ने पहले भी किया था डांस

कवासी लखमा ग्राम कछारडीह गौठान पहुंचे और यहां सरकार की महत्वपूर्ण 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. इस दौरान कवासी लखमा ने पारंपरिक मांदर बजाकर नृत्य भी किया. वे अपने गृह ग्राम नागारास में नवाखाई त्योहार में आदिवासी परंपरा के तहत ढोल की थाप पर नाचते देखे गए थे. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.