ETV Bharat / state

धमतरी में रिकॉर्ड तोड़ मतदान दर्ज , कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए ईवीएम

Dhamtari Election News धमतरी जिले में रिकॉर्ड 86.65 फीसदी मतदान के बाद सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है.धमतरी के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में सीआरपीएफ तैनात है.सीसीटीवी की मदद से ईव्हीएम की निगरानी हो रही है.Record Voting In Dhamtari

Dhamtari Election News
धमतरी में रिकॉर्ड तोड़ मतदान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2023, 9:01 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 6:16 AM IST

धमतरी में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

धमतरी : छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. इससे पहले 17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद अब धमतरी के बीजेपी कांग्रेस समेत 34 प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. धमतरी में 3 विधानसभा है. जिनमें रिकॉर्ड मतदान हुए हैं. सिहावा विधानसभा में 87.64 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं कुरूद विधानसभा में 90.17 प्रतिशत वोट पड़े हैं. धमतरी विधानसभा में 82.44 फीसदी मतदान हुआ है. जिले में पोस्टल वोट को मिला दिया जाए तो जिले में 87.18 फीसदी मतदान हुआ है.

धमतरी जिले का वोटिंग परसेंट : धमतरी में इस बार आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी पोलिंग बूथ, बिटिया हेल्प डेस्क, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोलिंग बूथ बनाए गए थे. 17 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे से ही कतार में लगकर मतदाताओं ने वोट डाला. धमतरी जिले के कुल 5 लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जो डाले गए मतों का 86.65 प्रतिशत है. इसमें 2 लाख 66 हजार 244 पुरूष और 2 लाख 72 हजार 696 महिला मतदाता समेत 5 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोट डाले.

चारों विधानसभाओं का वोटिंग प्रतिशत : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56-सिहावा़ (अनुसूचित जनजाति) में 1 लाख 69 हजार 417 मतदाताओं ने वोट डाले.वोटिंग प्रतिशत 87.64 प्रतिशत रहा, इसमें 82 हजार 338 पुरूष और 87 हजार 77 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57-कुरूद में 1 लाख 88 हजार 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जो मतों का 90.17 प्रतिशत है. इसमें 94 हजार 437 पुरूष और 93 हजार 698 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. जिसका प्रतिशत 90.17 है. इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58-धमतरी में 1 लाख 81 हजार 392 वोटर्स ने वोट डाले.जिसका प्रतिशत 82.44 है. इसमें 89 हजार 469 पुरूष और 91 हजार 921 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. वोट प्रतिशत 82.44 है.

छत्तीसगढ़ में मतदान हुआ संपन्न, रंग लाई चुनाव आयोग की कड़ी मेहनत, 68 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग
फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रिवर फ्रंट क्रूज पर करेंगी डिनर!
छठ महापर्व की छठा, जानिए क्यों कहते हैं प्रकृति की उपासना का पर्व

पोस्टल बैलेट से भी हुआ मतदान : 17 नवम्बर 2023 को हुये मतदान एवं पोस्टल बैलेट वोटिंग और होम वोटिंग को मिलाए तो जिले में 87.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिहावा विधानसभा में पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से 986 लोगों ने मतदान किया. कुरूद विधानसभा में पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से 982 और धमतरी विधानसभा में 1339 लोगों ने मतदान किया. इस तरह पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से जिले के 3307 लोगों ने मतदान किया.

धमतरी में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

धमतरी : छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. इससे पहले 17 नवम्बर को हुए मतदान के बाद अब धमतरी के बीजेपी कांग्रेस समेत 34 प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. धमतरी में 3 विधानसभा है. जिनमें रिकॉर्ड मतदान हुए हैं. सिहावा विधानसभा में 87.64 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं कुरूद विधानसभा में 90.17 प्रतिशत वोट पड़े हैं. धमतरी विधानसभा में 82.44 फीसदी मतदान हुआ है. जिले में पोस्टल वोट को मिला दिया जाए तो जिले में 87.18 फीसदी मतदान हुआ है.

धमतरी जिले का वोटिंग परसेंट : धमतरी में इस बार आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी पोलिंग बूथ, बिटिया हेल्प डेस्क, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोलिंग बूथ बनाए गए थे. 17 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे से ही कतार में लगकर मतदाताओं ने वोट डाला. धमतरी जिले के कुल 5 लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जो डाले गए मतों का 86.65 प्रतिशत है. इसमें 2 लाख 66 हजार 244 पुरूष और 2 लाख 72 हजार 696 महिला मतदाता समेत 5 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोट डाले.

चारों विधानसभाओं का वोटिंग प्रतिशत : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56-सिहावा़ (अनुसूचित जनजाति) में 1 लाख 69 हजार 417 मतदाताओं ने वोट डाले.वोटिंग प्रतिशत 87.64 प्रतिशत रहा, इसमें 82 हजार 338 पुरूष और 87 हजार 77 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57-कुरूद में 1 लाख 88 हजार 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जो मतों का 90.17 प्रतिशत है. इसमें 94 हजार 437 पुरूष और 93 हजार 698 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. जिसका प्रतिशत 90.17 है. इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58-धमतरी में 1 लाख 81 हजार 392 वोटर्स ने वोट डाले.जिसका प्रतिशत 82.44 है. इसमें 89 हजार 469 पुरूष और 91 हजार 921 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. वोट प्रतिशत 82.44 है.

छत्तीसगढ़ में मतदान हुआ संपन्न, रंग लाई चुनाव आयोग की कड़ी मेहनत, 68 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग
फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रिवर फ्रंट क्रूज पर करेंगी डिनर!
छठ महापर्व की छठा, जानिए क्यों कहते हैं प्रकृति की उपासना का पर्व

पोस्टल बैलेट से भी हुआ मतदान : 17 नवम्बर 2023 को हुये मतदान एवं पोस्टल बैलेट वोटिंग और होम वोटिंग को मिलाए तो जिले में 87.18 प्रतिशत मतदान हुआ है. सिहावा विधानसभा में पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से 986 लोगों ने मतदान किया. कुरूद विधानसभा में पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से 982 और धमतरी विधानसभा में 1339 लोगों ने मतदान किया. इस तरह पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से जिले के 3307 लोगों ने मतदान किया.

Last Updated : Nov 19, 2023, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.