धमतरी: जिले के मेचका थाने क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में 3 महिला नक्सली समेत 4 नक्सली ढेर मारे गए हैं. सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं.
नक्सलियों के खिलाफ मानसून में विशेष ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. ये मुठभेड़ भी उसी ऑपरेशन का हिस्सा माना जा रहा है. एडिनशल एसपी ने घटना की पुष्टि की है. सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके को घेर लिया है और आस-पास के जंगलों में गहन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन में 4 नक्सली ढेर हुए हैं.
नक्सलियों के जमावड़े की मिली थी खबर
मुठभेड़ की कार्रवाई एसटीएफ और डीएफ की संयुक्त सर्चिंग टीम के साथ हुई है. सुरक्षा बलों को जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की खबर मिली थी. इसके बाद एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर रवाना किया गया था.
चार नक्सलियों के शव बरामद
सुबह-सुबह जब मादागिरी के पास टीम पहुंची तो नक्सलियों से सामना हुआ. दोनों ओर से फायरिंग हुई, लेकिन कुछ ही देर में नक्सली भाग गए. फायरिंग रुकने के बाद इलाके की सर्चिंग में पुलिस को चार नक्सलियों के शव बरामद हुए. सभी शवों को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये लाया गया, जहां सभी नक्सलियों के शव रखे गए हैं, वहीं अब परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
पुलिस को मिली थी बड़ी सफलता
बता दें कि धमतरी में हाल ही में नक्सली कमांडर सीमा मंडावी को मारा गया था. इसके बाद नक्सली नेता मुईबा की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद एक के 47 के साथ नक्सलियों द्वारा छुपाए गए लाखों रुपये भी बरामद हुए थे और अब ये बड़ी सफलता पुलिस को मिली है.