ETV Bharat / state

धमतरी: ग्रामीण इलाकों में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में जुटे - पंचायत सदस्य के प्रत्याशी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक साथ पंच,सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मैदान में है. एक मतदाता एक बार में चार वोट डालेगा. इस जंग में पार्टियों के समर्थन वाले प्रत्याशियों के साथ स्वतंत्र प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं .

सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में लगे
सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में लगे
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 7:19 PM IST

धमतरी :पंचायत चुनाव में मतदान के लिये 7 दिन बाकी हैं, लिहाजा ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है. गांव की गलियों से लेकर पेड़ों और दीवारों पर चुनावी बैनर पोस्टर टंगे हैं. तो कहीं वाल पेंटिंग चल रही है. बैनर पोस्टरों के जरिए प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह पर वोट डालने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है जिसमें एक साथ पंच,सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मैदान में है. एक मतदाता एक बार में चार वोट डालेगा. इस जंग में पार्टियों के समर्थन वाले प्रत्याशियों के साथ स्वतंत्र प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं . सभी प्रचार के लिये पूरी ताकत लगा रहे हैं.प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए दिलचस्प तरीके अपना रहे हैं.

सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में लगे

जबरदस्त है मुकाबला
विकासखंड धमतरी में कुल 1420 पंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. जिसमें से 369 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. अब बचे 1051 पद के लिए 2638 प्रत्याशी मैदान में है. इसी तरह 94 सरपंच पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है जिसमें से 4 पंचायतों में सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. अब 90 सरपंच पद के लिए 331 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वही जनपद सदस्य के लिए सभी 25 सीटों पर कुल 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

कुरूद विकासखंड में 1564 पंच पद में से 295 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. बचे 1269 पंच पद पर 2915 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं सरपंच पद के 105 पदों में से किसी एक पद पर किसी ने पर्चा नहीं भरा 2 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. शेष 102 सरपंच पद के लिए 370 प्रत्याशी मैदान में है. यहां 25 जनपद सदस्य में से एक पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ है बाकी 24 सीटों पर 63 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं .

पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे अंबिकापुर के आशुतोष और अदिती

इसी प्रकार विकासखंड नगरी में कुल 1378 पंच के पद हैं. जिसमें से 782 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. अब 595 पद पर 1449 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं 102 सरपंच पद में 7 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं 95 ग्राम पंचायतों में सरपंच बनने के लिए 351 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं 25 जनपद सदस्य पद के लिए चुनाव के लिए 79 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि जिले में तीन चरण में मतदान होने हैं. पहले चरण में जनपद पंचायत धमतरी में 28 जनवरी को मतदान होगा वहीं जनपद मगरलोड में 31 जनवरी और जनपद पंचायत नगरी में 3 फरवरी को वोटिंग होगी.

धमतरी :पंचायत चुनाव में मतदान के लिये 7 दिन बाकी हैं, लिहाजा ग्रामीण इलाकों में प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है. गांव की गलियों से लेकर पेड़ों और दीवारों पर चुनावी बैनर पोस्टर टंगे हैं. तो कहीं वाल पेंटिंग चल रही है. बैनर पोस्टरों के जरिए प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह पर वोट डालने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है जिसमें एक साथ पंच,सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मैदान में है. एक मतदाता एक बार में चार वोट डालेगा. इस जंग में पार्टियों के समर्थन वाले प्रत्याशियों के साथ स्वतंत्र प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं . सभी प्रचार के लिये पूरी ताकत लगा रहे हैं.प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए दिलचस्प तरीके अपना रहे हैं.

सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में लगे

जबरदस्त है मुकाबला
विकासखंड धमतरी में कुल 1420 पंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. जिसमें से 369 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. अब बचे 1051 पद के लिए 2638 प्रत्याशी मैदान में है. इसी तरह 94 सरपंच पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है जिसमें से 4 पंचायतों में सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. अब 90 सरपंच पद के लिए 331 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वही जनपद सदस्य के लिए सभी 25 सीटों पर कुल 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

कुरूद विकासखंड में 1564 पंच पद में से 295 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. बचे 1269 पंच पद पर 2915 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं सरपंच पद के 105 पदों में से किसी एक पद पर किसी ने पर्चा नहीं भरा 2 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. शेष 102 सरपंच पद के लिए 370 प्रत्याशी मैदान में है. यहां 25 जनपद सदस्य में से एक पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ है बाकी 24 सीटों पर 63 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं .

पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे अंबिकापुर के आशुतोष और अदिती

इसी प्रकार विकासखंड नगरी में कुल 1378 पंच के पद हैं. जिसमें से 782 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. अब 595 पद पर 1449 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं 102 सरपंच पद में 7 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं 95 ग्राम पंचायतों में सरपंच बनने के लिए 351 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं 25 जनपद सदस्य पद के लिए चुनाव के लिए 79 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि जिले में तीन चरण में मतदान होने हैं. पहले चरण में जनपद पंचायत धमतरी में 28 जनवरी को मतदान होगा वहीं जनपद मगरलोड में 31 जनवरी और जनपद पंचायत नगरी में 3 फरवरी को वोटिंग होगी.

Intro:पंचायत चुनाव में मतदान के लिये अभी हालाकि 7 दिन बाकी है लेकिन गांवो में प्रचार प्रसार जोर पकड़ने लगा है गांव गांव,गली गली,पेड़ो और दीवारो पर कही बैनर पोस्टर टंगे है तो कही वाल पेंटिंग है.प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह के साथ अपनी तस्वीरो के साथ हाथ जोड़े दिखाई दे रहे है.दरअसल ये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है जिसमें एक साथ पंच,सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी मैदान में है.मतदाता एक बार में चार वोट डालेगा.इस जंग में पार्टियो के समर्थन वाले प्रत्याशीयो के साथ स्वतंत्र प्रत्याशी भी है और सभी प्रचार के लिये पूरी ताकत लगा रहे है.प्रत्याशियो ने मतदाताओ को लुभाने कुछ दिलचस्प योजनाएं बना रखी है कोई कह रहा है कि पढ़े लिखे को वोट दे तो कोई अपने दम पर लोगो को जोड़ने की कोशिश में है.

Body:दरअसल विकासखंड धमतरी में कुल 1420 पंच पद के लिए चुनाव हो रहा है जिसमें से 369 पंच निर्विरोध चुने गए है अब बचे 1051 पद के लिए 2638 अभ्यार्थी मैदान में है इसी तरह 94 सरपंच पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है जिसमें से 4 पंचायतों में सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है अब 90 सरपंच पद के लिए 331 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रहे है वही जनपद सदस्य के लिए सभी 25 सीटों पर कुल 66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है.

कुरूद विकासखंड में 1564 पंच पद में से 295 पांच प्रत्याशी निर्विरोध आ गए हैं शेष 1269 पंच पद पर 2915 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं सरपंच पद के 105 पदों में से किसी एक पद पर किसी ने पर्चा नहीं भरा 2 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो पाया है शेष 102 सरपंच पद के लिए 370 अभ्यर्थी मैदान में है यहां 25 जनपद सदस्य में से एक पद पर निर्विरोध चुनाव हुआ है बाकी 24 सीटों पर 63 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं .इसी प्रकार विकासखंड मगरलोड में 880 पंच पद में से 265 पंच निर्विरोध हो चुके हैं यहां 615 पंच पद पर 1399 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं 660 सरपंच पद में से 6 सरपंच उम्मीदवार निर्वाचित निर्विरोध हो चुके हैं बाकी 60 ग्राम पंचायतों में 226 उम्मीदवार सरपंच बनने चुनाव लड़ रहे हैं यहां सभी 23 जनपद सदस्य पद के लिए चुनाव के लिए 61 उम्मीदवार मैदान में है.

इसी प्रकार विकासखंड नगरी में कुल 1378 पंच के पद हैं जिसमें से 782 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं अब 595 पद पर 1449 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं 102 सरपंच पद में 7 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं 95 ग्राम पंचायतों में सरपंच बनने के लिए 351 प्रत्याशी चुनाव मैदान में वहीं 25 जनपद सदस्य पद के लिए चुनाव के लिए 79 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे है.

Conclusion:बता दे कि जिले में तीन चरण में मतदान होने हैं पहला चरण में जनपद पंचायत धमतरी में 28 जनवरी को मतदान होगा वही जनपद मगरलोड में 31 जनवरी तथा जनपद पंचायत नगरी में 3 फरवरी को वोटिंग होगी.

बाईट-1 रामेश्वरी साहू,जनपद सदस्य प्रत्याशी
बाईट-2 बिमलेश मीनपाल,सरपंच प्रत्याशी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.