ETV Bharat / state

धान खरीदी में अनियमितता पर गाड़ाडीह सोसायटी भंग, समिति प्रबंधक निलंबित

जिले के कुरुद अंतर्गत गाड़ाडीह सोसायटी को भंग कर दिया गया है. यह कार्रवाई कलेक्टर के आदेश पर हुई है. जबकि सोसायटी के सामने किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है.

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 4:59 PM IST

गाड़ाडीह सोसायटी भंग
गाड़ाडीह सोसायटी भंग

धमतरी: धान खरीदी के सीजन में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिले के कुरुद अंतर्गत गाड़ाडीह सोसायटी को भंग कर दिया गया है.कलेक्टर के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है. साथ ही समिति प्रबंधक पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है.

गाड़ाडीह सोसायटी भंग

बता दें कि समिति की जांच में गंभीर अनियमितता पाई गई थी. जिसके कारण सोसायटी प्रबंधक को निलंबित किया गया है. जिसके बाद सोसायटी के बाहर किसानों ने प्रदर्शन किया और निलंबित प्रबंधक को वापस लेने की मांग की है.

Demonstration of farmers continues in front of Garadih Society
आदेश पत्र

इस कार्रवाई के बाद गाड़ाडीह में विवाद की स्थिति बन गई है. इस सारे विवाद की वजह से सोसायटी में धान खरीदी ठप हो गई है. जिसे लेकर गांव के किसानों ने सोसायटी के सामने नारेबाजी और प्रदर्शन की. जिसमें मांग की गई है कि निलंबित प्रबंधक को वापस लिया जाए.

Demonstration of farmers continues in front of Garadih Society
आदेश पत्र

दरअसल गाड़ाडीह धान खरीदी समिति के खिलाफ प्रशासन को शिकायतें मिली थी जिसकी जांच के बाद समिति में गंभीर अनियमितताएं पाई गई थी. इससे नाराज कलेक्टर ने समिति भंग और प्रबंधक पर निलंबन की कार्रवाई की थी. वही कलेक्टर रजत बंसल के छुट्टी में होने के कारण बाकी अधिकारी मिडिया से बचते नजर आए.

धमतरी: धान खरीदी के सीजन में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिले के कुरुद अंतर्गत गाड़ाडीह सोसायटी को भंग कर दिया गया है.कलेक्टर के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है. साथ ही समिति प्रबंधक पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है.

गाड़ाडीह सोसायटी भंग

बता दें कि समिति की जांच में गंभीर अनियमितता पाई गई थी. जिसके कारण सोसायटी प्रबंधक को निलंबित किया गया है. जिसके बाद सोसायटी के बाहर किसानों ने प्रदर्शन किया और निलंबित प्रबंधक को वापस लेने की मांग की है.

Demonstration of farmers continues in front of Garadih Society
आदेश पत्र

इस कार्रवाई के बाद गाड़ाडीह में विवाद की स्थिति बन गई है. इस सारे विवाद की वजह से सोसायटी में धान खरीदी ठप हो गई है. जिसे लेकर गांव के किसानों ने सोसायटी के सामने नारेबाजी और प्रदर्शन की. जिसमें मांग की गई है कि निलंबित प्रबंधक को वापस लिया जाए.

Demonstration of farmers continues in front of Garadih Society
आदेश पत्र

दरअसल गाड़ाडीह धान खरीदी समिति के खिलाफ प्रशासन को शिकायतें मिली थी जिसकी जांच के बाद समिति में गंभीर अनियमितताएं पाई गई थी. इससे नाराज कलेक्टर ने समिति भंग और प्रबंधक पर निलंबन की कार्रवाई की थी. वही कलेक्टर रजत बंसल के छुट्टी में होने के कारण बाकी अधिकारी मिडिया से बचते नजर आए.

Intro:धमतरी ब्रेकिंग

जिले के कुरुद अंतर्गत गाड़ाडीह सोसायटी भंग..
कलेक्टर के आदेश के बाद की गई भंग....
समिति प्रबंधक पर भी निलंबन की कार्रवाई...
समिति की जाँच में पाई गई थी गंभीर अनियमितता...
धान खरीदी के सीजन में बड़ी कार्रवाई...
गाड़ा डीह सोसायटी के सामने किसानों का प्रदर्शन...
निलंबित प्रबंधक को वापस लेने की मांग...
अनियमितता के चलते निलंबित किया गया था प्रबंधक...
समिति को भी किया गया है भंगBody:धमतरी ब्रेकिंग

जिले के कुरुद अंतर्गत गाड़ाडीह सोसायटी भंग..
कलेक्टर के आदेश के बाद की गई भंग....
समिति प्रबंधक पर भी निलंबन की कार्रवाई...
समिति की जाँच में पाई गई थी गंभीर अनियमितता...
धान खरीदी के सीजन में बड़ी कार्रवाई...
गाड़ा डीह सोसायटी के सामने किसानों का प्रदर्शन...
निलंबित प्रबंधक को वापस लेने की मांग...
अनियमितता के चलते निलंबित किया गया था प्रबंधक...
समिति को भी किया गया है भंगConclusion:धमतरी ब्रेकिंग

जिले के कुरुद अंतर्गत गाड़ाडीह सोसायटी भंग..
कलेक्टर के आदेश के बाद की गई भंग....
समिति प्रबंधक पर भी निलंबन की कार्रवाई...
समिति की जाँच में पाई गई थी गंभीर अनियमितता...
धान खरीदी के सीजन में बड़ी कार्रवाई...
गाड़ा डीह सोसायटी के सामने किसानों का प्रदर्शन...
निलंबित प्रबंधक को वापस लेने की मांग...
अनियमितता के चलते निलंबित किया गया था प्रबंधक...
समिति को भी किया गया है भंग
Last Updated : Jan 15, 2020, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.