धमतरी: धान खरीदी के सीजन में बड़ी कार्रवाई हुई है. जिले के कुरुद अंतर्गत गाड़ाडीह सोसायटी को भंग कर दिया गया है.कलेक्टर के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई है. साथ ही समिति प्रबंधक पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है.
बता दें कि समिति की जांच में गंभीर अनियमितता पाई गई थी. जिसके कारण सोसायटी प्रबंधक को निलंबित किया गया है. जिसके बाद सोसायटी के बाहर किसानों ने प्रदर्शन किया और निलंबित प्रबंधक को वापस लेने की मांग की है.
इस कार्रवाई के बाद गाड़ाडीह में विवाद की स्थिति बन गई है. इस सारे विवाद की वजह से सोसायटी में धान खरीदी ठप हो गई है. जिसे लेकर गांव के किसानों ने सोसायटी के सामने नारेबाजी और प्रदर्शन की. जिसमें मांग की गई है कि निलंबित प्रबंधक को वापस लिया जाए.
दरअसल गाड़ाडीह धान खरीदी समिति के खिलाफ प्रशासन को शिकायतें मिली थी जिसकी जांच के बाद समिति में गंभीर अनियमितताएं पाई गई थी. इससे नाराज कलेक्टर ने समिति भंग और प्रबंधक पर निलंबन की कार्रवाई की थी. वही कलेक्टर रजत बंसल के छुट्टी में होने के कारण बाकी अधिकारी मिडिया से बचते नजर आए.