ETV Bharat / state

Dhamtari: धमतरी ओडिशा सीमा पर ड्राइवर महासंघ का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 5:11 PM IST

धमतरी ओडिशा सीमा पर ड्राइवर महासंघ का प्रदर्शन जारी है. जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ये महासंघ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Dhamtari Odisha border
धमतरी ओडिशा सीमा
धमतरी ओडिशा सीमा पर ड्राइवर महासंघ

धमतरी: धमतरी जिले से सटे ओडिशा सीमा को ड्राइवर महासंघ ने जाम कर दिया. ड्राइवर महासंघ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये सभी वाहन चालक ओडिशा के रहने वाले हैं, जो अपने परिवार के लिए बीमा, भत्ता सहित आर्थिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

धमतरी ओडिशा सीमा पर लगा जाम: ड्राइवर महासंघ के इस प्रदर्शन से धमतरी और ओडिशा सीमा पर वाहनों की कतार लग गई है. भारी जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहन फंस चुके हैं.

यह भी पढ़ें: online Fraud with OSD of minister : मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी से ठगी

10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन: ड्राइवर महासंघ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहा है. ये सभी ड्राइवर ओडिशा से हैं. इनकी मांग है कि सरकार उनके परिवार को बीमा सहित रिटायरमेंट के बाद भत्ता दे. साथ ही आर्थिक मदद और सुरक्षा भी सरकार की ओर से इन्हें दी जाए.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: महासमुंद में ईंट भट्ठे के धुएं में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

तीन सालों से कर रहे मांग: ड्राइवर महासंघ ने बताया कि ये मांग वह पिछले तीन सालों से कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ड्राइवरों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और भी उग्र कर देंगे. फिलहाल ये आंदोलन जारी रखने की बात ड्राइवर महासंघ कर रहे हैं. इन ड्राइवरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती कोई भी ड्राइवर गाड़ी नहीं चलाएगा.

धमतरी ओडिशा सीमा पर ड्राइवर महासंघ

धमतरी: धमतरी जिले से सटे ओडिशा सीमा को ड्राइवर महासंघ ने जाम कर दिया. ड्राइवर महासंघ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये सभी वाहन चालक ओडिशा के रहने वाले हैं, जो अपने परिवार के लिए बीमा, भत्ता सहित आर्थिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

धमतरी ओडिशा सीमा पर लगा जाम: ड्राइवर महासंघ के इस प्रदर्शन से धमतरी और ओडिशा सीमा पर वाहनों की कतार लग गई है. भारी जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहन फंस चुके हैं.

यह भी पढ़ें: online Fraud with OSD of minister : मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी से ठगी

10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन: ड्राइवर महासंघ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहा है. ये सभी ड्राइवर ओडिशा से हैं. इनकी मांग है कि सरकार उनके परिवार को बीमा सहित रिटायरमेंट के बाद भत्ता दे. साथ ही आर्थिक मदद और सुरक्षा भी सरकार की ओर से इन्हें दी जाए.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: महासमुंद में ईंट भट्ठे के धुएं में दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

तीन सालों से कर रहे मांग: ड्राइवर महासंघ ने बताया कि ये मांग वह पिछले तीन सालों से कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ड्राइवरों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और भी उग्र कर देंगे. फिलहाल ये आंदोलन जारी रखने की बात ड्राइवर महासंघ कर रहे हैं. इन ड्राइवरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती कोई भी ड्राइवर गाड़ी नहीं चलाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.