धमतरी : कुरुद विधानसभा की ग्राम पंचायत देवरी में लोगों को इन दिनों पेट दर्द और उल्टी, दस्त की शिकायत है. लोगों की इस समस्या को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. वहीं डायरिया की शिकायत मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचायत भवन में शिविर लगाया है. इसके साथ ही विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है.
दरअसल ग्राम पंचायत देवरी में 24 जून को लगभग 12 लोगों का स्वास्थ्य खराब था, जिसके बाद 25 जून को मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई. मरीजों को पेट दर्द, उल्टी दस्त की शिकायत थी. इसके बाद ही स्वास्थ्य अमले ने मरीजों की सुविधा के लिए पंचायत भवन में ही अस्थाई रूप से शिविर लगाया है और यहीं पर लोगों का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग कर रहा है सर्वे
स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर सर्वे करने की बात कही है. साथ ही क्लोरीन की दवाई बांटने की जानकारी दी है. डॉक्टर गौरव बंगानी ने बताया कि, पेयजल का नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है. साथ ही मरीजों के स्टूल का नमूना भी परीक्षण के लिए लिया भेजा गया है. शुक्रवार को डायरिया के सिर्फ 4 केस सामने आए हैं, उन्होंने कहा की जल्द ही समस्या पर काबू पा लिया जाएगा.
गांव में सफाई को लेकर ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना की पाइप लाइन से बरसात के पहले सप्ताह से ही गंदा पानी आ रहा था. वहीं घरों से निकलने वाले गंदे पानी की पाइप लाइन में भी जगह-जगह से लीकेज है, जिसके वजह से गंदा पानी बारिश के पानी साथ गली- मोहल्ले में बहता है, वहीं हैंडपंप के आसपास गड्ढे और घुरूवा इत्यादि है, जिस वजह से बारिश का पानी इकट्ठा हो जाता है. ग्रामीणों ने इन सभी समस्यायों को लेकर पंचायत प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है. इस पर सरपंच हरिचन्द्र बैस ने कहा कि, नलकूप के आसपास के गड्ढों को पाटने का कार्य किया जा रहा. साथ ही नालियों की सफाई की जा रही है. वहीं नल जल योजना से जो पानी सप्लाई किया जाता है, उसकी भी सफाई कराने की बात कही.
पढ़ें:-राजनांदगांव में सिंचाई रकबा बढ़ाने के लिए 93 करोड़ 20 लाख रूपए की स्वीकृति
बहरहाल ग्रामीणों को भखारा से टैंकर के जरिए पेयजल अगले एक सप्ताह तक उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं डायरिया के केस कम होने तक पंचायत भवन स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ्य दल मौजूद रहेगा.