धमतरी: धमतरी में जमीन का पट्टा न मिलने से नाराज वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल, जिले के नगरी ब्लॉक के 5 गांव के आदिवासियों को अब तक पट्टा नहीं मिला है. इस मामले में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने गांधी मैदान में धरना देकर सरकार से पट्टा मांगा है. पार्टी के नेताओं ने इस दौरान एक सभा का आयोजन किया. सभा के दौरान सरकार पर निशाना साधा.
पट्टे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन: दरअसल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बैनर तले उमरादेहान, उपरखरका, ठेलखाभरी, कुसुमभर्री, बोइरनाला, भाटखार और धोभाकछार के आदिवासी पट्टा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. ये सभी पट्टा सहित अन्य समस्याओं को लेकर गांधी मैदान में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किए. गुरुवार को लोसपा के राष्ट्रीय सरंक्षक रघु ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंण्डा ने सभा के दौरान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. रघु ठाकुर ने कहा कि, "प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है. कुछ जगह एंबुलेंस है तो कुछ जगहों पर एंबुलेंस नहीं है. सरकार से अनुरोध है कि सभी जगह एंबुलेंस भेजें. ताकि बीमार लोगों का इलाज हो सके. जिले के बांधों में भरे पानी पर आदिवासियों और स्थानीय लोगों का अधिकार है. इनकी जमीन इनके बाद ही किसी को दी जाए."
वन कर्मचारियों पर लगाया आरोप: बता दें कि पट्टे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि इस प्रदर्शन के बाद हल नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी खेती करने में दिक्कतें देते हैं. झोपड़ियां तोड़ देते हैं. कहीं-कहीं फसल को उजाड़ भी देते हैं.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: ग्रामीणों की मानें तो सालों से यहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों को पट्टा न मिलने के कारण वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. सड़क, नाली, पानी से भी ग्रामीण वंचित हैं. गर्मी के दिनों में झिरिया का पानी पीने को ग्रामीण मजबूर रहते हैं. ग्रामीणों ने आगामी दिनों में मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.