ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए धमतरी पुलिस का चलित कंट्रोल रूम ऐसे करेगा मदद

धमतरी पुलिस ने शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए चलित कंट्रोल रूम बनाया है. यह चलित कंट्रोल रूम आपात स्थिति में कोरोना मरीजों के लिए तुरंत मौके पर पहुंचेगा. इससे लोगों को जल्द मदद मिल सकेगी.

dhamtari-police-running-mobile-control-room-to-deal-with-corona
चलित कंट्रोल रूम
author img

By

Published : May 4, 2020, 12:45 PM IST

धमतरी: कोविड-19 की महामारी से बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में धमतरी पुलिस ने भी शहरवासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए चलित कंट्रोल रूम बनाया है. जानकारी के मुताबिक चलित कंट्रोल रूम कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगा. इसके अलावा संक्रमित क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल को तमाम संसाधन उपलब्ध कराएगा, जिससे कोरोना संक्रमण से जवानों की सुरक्षा की जा सके.

धमतरी पुलिस ने बलाया चलित कंट्रोल रूम

पढ़ें: पुतलों को मास्क लगाकर यह व्यापारी कर रहा जागरूक, लोगों से मिल रही तारीफ

बता दें कि इस चलित कंट्रोल रूम में रजिस्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देश भी हैं. चलित कंट्रोल में हाथ धोने का पानी, पीने के पानी की व्यवस्था भी है. सीसीटीवी कैमरा सहित जनता को समझाने और उनसे बात करने की व्यवस्था की गई है. इसमें एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक की बारी-बारी से ड्यूटी लगाई जाएगी.

Dhamtari police running mobile control room to deal with Corona
चलित कंट्रोल रूम

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना काल में फर्ज निभा रहे कोलकर्मी, देश को मजबूत बनाने का है जज्बा

चलित कंट्रोल रूम में सभी सामग्रियों की व्यवस्था
संक्रमित क्षेत्र में पुलिस बल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस चलित कंट्रोल रूम में हैंडवाश, सैनिटाइजर, पीपीई किट, मास्क, सीसीटीवी कैमरा, बलवा ड्रिल संबंधित सामग्री और कम्युनिकेशन के लिए वायरलेस सेट रखा गया है. फिलहाल पुलिस प्रशासन शहर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वहीं यह अस्थाई कंट्रोल रूम तुरंत सहायता पहुंचाने की दिशा में मददगार साबित होगा.

धमतरी: कोविड-19 की महामारी से बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में धमतरी पुलिस ने भी शहरवासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए चलित कंट्रोल रूम बनाया है. जानकारी के मुताबिक चलित कंट्रोल रूम कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगा. इसके अलावा संक्रमित क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल को तमाम संसाधन उपलब्ध कराएगा, जिससे कोरोना संक्रमण से जवानों की सुरक्षा की जा सके.

धमतरी पुलिस ने बलाया चलित कंट्रोल रूम

पढ़ें: पुतलों को मास्क लगाकर यह व्यापारी कर रहा जागरूक, लोगों से मिल रही तारीफ

बता दें कि इस चलित कंट्रोल रूम में रजिस्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देश भी हैं. चलित कंट्रोल में हाथ धोने का पानी, पीने के पानी की व्यवस्था भी है. सीसीटीवी कैमरा सहित जनता को समझाने और उनसे बात करने की व्यवस्था की गई है. इसमें एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक की बारी-बारी से ड्यूटी लगाई जाएगी.

Dhamtari police running mobile control room to deal with Corona
चलित कंट्रोल रूम

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना काल में फर्ज निभा रहे कोलकर्मी, देश को मजबूत बनाने का है जज्बा

चलित कंट्रोल रूम में सभी सामग्रियों की व्यवस्था
संक्रमित क्षेत्र में पुलिस बल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस चलित कंट्रोल रूम में हैंडवाश, सैनिटाइजर, पीपीई किट, मास्क, सीसीटीवी कैमरा, बलवा ड्रिल संबंधित सामग्री और कम्युनिकेशन के लिए वायरलेस सेट रखा गया है. फिलहाल पुलिस प्रशासन शहर में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वहीं यह अस्थाई कंट्रोल रूम तुरंत सहायता पहुंचाने की दिशा में मददगार साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.