ETV Bharat / state

धमतरी पुलिस ने चलाया मिशन मोबाइल, 110 से ज्यादा ड़िवाइस हुए रिकवर - मोबाइल मालिकों को मोबाइल लौटाया

धमतरी पुलिस की मिशन मोबाइल तलाशी के तहत 110 लोगों को उनके गुमे और चोरी गए मोबाइल फोन वापस किये गए. dhamtari police running mission mobile बताया गया कि रिकवर मोबाइल की कीमत 14 लाख 30 हजार है. मंगलवार को कोतवाली स्थित जनसंवाद में धमतरी एसपी ने अपने हाथों से लोगो को उनके फोन वापस किये. police recovered mobile phones दरअसल एक बार फोन गुम जाने के बाद लोग वापस मिलने की उम्मीदें ही छोड़ देते हैं. मोबाइल फोन में लोगों की जरूरी फ़ोटो वीडियो और कई अहम दस्तावेज भी रहते हैं. धमतरी पुलिस ने एक अभियान साल भर पहले शुरू किया था. dhamtari news update जिसके तहत अब तक 400 से ज्यादा लोगो को उनका गुमा हुआ फोन वापस दिया जा चुका है. cyber team dhamtari

Mission Mobile of Dhamtari Police and Cyber Team
मोबाइल मालिकों को मोबाइल लौटाया
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:56 PM IST

धमतरी पुलिस का मिशन मोबाइल

धमतरी: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने थाना कोतवाली परिसर स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को बुलाकर सुपूर्द किया. dhamtari police running mission mobile मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की संभावना नहीं के बराबर रहती है. police recovered mobile phones लिकिन गुम हुए मोबाइल मिलने पर लोगों ने धमतरी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया. dhamtari news update इनमें से कई मोबाइल धारकों को अपना गुम मोबाइल वापस मिलने की किसी भी प्रकार से उम्मीद नही थी. cyber team dhamtari

सैकड़ों मोबाइल रिकवर: धमतरी पुलिस की साइबर तकनीकी टीम के द्वारा लगातार प्रयासों से ना केवल गुम हुये मोबाइल को रिकवर किया. बल्कि सभी मोबाइल को उनके मोबाइल धारकों तक पहुंचाया भी जा रहा है. जानकारी के अनुसार फरवरी में 100 और अप्रैल में 103 मोबाईल रिकवर कर मोबाइल धारकों को वापस किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: धमतरी में महिला ने थाने में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ


गुम मोबाइल मिलने पर पास के थाना में जमा करें: इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चर्चा करते हुए बताया कि "धमतरी पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को कहीं भी मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है. तो ऐसा संभव है कि वह मोबाइल चोरी का हो अथवा किसी अपराध हेतु उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया हो. ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर आप एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं. साथ ही मोबाइल स्वामी को होने वाले आर्थिक क्षति से भी बचा सकते हैं. अपना मोबाइल सुरक्षित रखें. क्योंकि मोबाइल में सबका अपना पर्सनल डाटा होता है जिसको पाने वाला कोई भी गलत उपयोग कर सकता है."

धमतरी पुलिस का मिशन मोबाइल

धमतरी: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने थाना कोतवाली परिसर स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को बुलाकर सुपूर्द किया. dhamtari police running mission mobile मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की संभावना नहीं के बराबर रहती है. police recovered mobile phones लिकिन गुम हुए मोबाइल मिलने पर लोगों ने धमतरी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया. dhamtari news update इनमें से कई मोबाइल धारकों को अपना गुम मोबाइल वापस मिलने की किसी भी प्रकार से उम्मीद नही थी. cyber team dhamtari

सैकड़ों मोबाइल रिकवर: धमतरी पुलिस की साइबर तकनीकी टीम के द्वारा लगातार प्रयासों से ना केवल गुम हुये मोबाइल को रिकवर किया. बल्कि सभी मोबाइल को उनके मोबाइल धारकों तक पहुंचाया भी जा रहा है. जानकारी के अनुसार फरवरी में 100 और अप्रैल में 103 मोबाईल रिकवर कर मोबाइल धारकों को वापस किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: धमतरी में महिला ने थाने में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ


गुम मोबाइल मिलने पर पास के थाना में जमा करें: इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने चर्चा करते हुए बताया कि "धमतरी पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को कहीं भी मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है. तो ऐसा संभव है कि वह मोबाइल चोरी का हो अथवा किसी अपराध हेतु उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया हो. ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर आप एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं. साथ ही मोबाइल स्वामी को होने वाले आर्थिक क्षति से भी बचा सकते हैं. अपना मोबाइल सुरक्षित रखें. क्योंकि मोबाइल में सबका अपना पर्सनल डाटा होता है जिसको पाने वाला कोई भी गलत उपयोग कर सकता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.