धमतरी : पुलिस ने नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले में पति, सास और देवर-देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है. दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, भखारा थाना क्षेत्र के जुनवानी गांव में रहने वाली नवविवाहिता ने बीते 22 मई को घर पर जहर का सेवन कर खुदखुशी करने की कोशिश थी, जिसे गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई थी. इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था.
पहले भी हो चुकी थी महिला के साथ मारपीट
बताया जा रहा है कि तीन साल पहले हंचलपुर की महिला की शादी जुनवानी के रहने वाले चंद्रहास साहू के साथ हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है. महिला के पिता का आरोप था कि बेटी का पति चंद्रहास साहू उसके चरित्र पर शक करता था. इतना ही नहीं महिला को दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था'.
महिला ने खुद ये बात मायके में बताई थी. पीड़ित पिता का ये भी आरोप है कि उसका दामाद दूसरी शादी की फिराक में था और इसी बात पर हाल ही में नवविवाहिता के साथ मारपीट भी गई थी, हालांकि बातचीत के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी.
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
घटना के बाद पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए नवविवाहिता के पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. जांच में जुटी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत को सही पाया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में महिला के पति चंद्रहास साहू, सास महेश्वरी साहू सहित देवर पेमन और देवरानी अमेश्वरी साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.