धमतरी: जिले की कुरुद पुलिस ने सट्टा खिलाते और खेलते हुए 8 जुआरियों को गिरप्तार किया है. साइबर सेल, थाना कुरूद और चौकी बिरेझर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. आरोपियों के पास से 19 हजार 600 रुपए नकद समेत 2 मोबाइल और एक मोपेड जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में फलेंद्र निर्मलकर,गैंदलाल सेन, मुन्ना पाल, रोशन पटेल, प्रकाश मारकंडे, तोमेश्वर कोसरे, मिथुन कुमार और रामदास चंदेल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
यहां जुए और सट्टे का खेल तकनीक के सहारे चल रहा था. यह आरोपी मोबाइल के माध्यम से सट्टा लिखने का काम करते है. जो कि लोग अब कमीशन एजेंटों के पास मैसेज के माध्यम से अपना अंकों का नम्बर लिखवाते हैं. जिसके चलते इन आरोपियों को पकड़ने में सायबर टीम ने भूमिका निभाई है.
RAIPUR CRIME NEWS: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार
आगे भी कार्रवाई रहेगी जारी
कुरुद थाना प्रभारी आरएन सेंगर ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए एसपी ने निर्देश दिए हैं. उसी के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुखबिर से जुआ खिलाने की सूचना मिली थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
बर्थ-डे सेलिब्रेशन में कोरोना प्रोटोकॉल भूले विधायक मोहित केरकेट्टा, 200 लोगों के बीच की पार्टी