धमतरी: शहर में आए दिन हादसे हो रहे हैं. शनिवार को भी ऑटो और महतारी एक्सप्रेस में भिड़ंत होने से ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगरी थाना इलाके के मोदेगांव के पास की है.
बताया जा रहा है कि साकरा की ओर से आ रही ऑटो महतारी एक्सप्रेस से टकरा गई. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगरी अस्पताल में भर्ती कराया. खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.