धमतरी : अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अक्सर लोग आंदोलन और प्रदर्शन का सहारा लेते हैं. कई बार प्रदर्शन लंबा चलता है तो कई दफा तुरंत ही समस्या का समाधान निकल आता है. ऐसा ही एक प्रदर्शन बीते दिन शहर के व्यस्ततम रोड नहर नाका चौक पर हुआ. इस प्रदर्शन की खास बात ये थी कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क में टेबल लगाकर घंटों तक चाय नाश्ता किया. अब आप सोच रहे होंगे कि सड़क पर चाय नाश्ता करने का क्या लॉजिक है.तो आपको बताते चले कि ये सड़क कोई आम सड़क नहीं थी.इस सड़क पर लगभग दो फीट गड्ढा है जो एक छोटे डबरी का रूप ले चुका है.इसी डबरी में टेबल और कुर्सी लगाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
गड्ढों के बीच में प्रदर्शन : भाजपा कार्यकर्ता सड़क के बीच बने गड्ढे में टेबल कुर्सी लगाकर बैठे और अपने साथियों के साथ जमकर नाश्ते का लुत्फ उठाया.एक तरफ भाजपा के कार्यकर्ता सड़क में बने गड्ढों के बीच नाश्ता कर रहे थे.तो दूसरी तरफ सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगनी लगी.इस दौरान भाजपा के कायकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
' हमने विदेश में देखा है कि स्वीमिंग पूल में रेस्टोरेंट होता है.भूपेश बघेल की सरकार में सारे गड्ढे स्वीमिंग पूल में तब्दील हो चुके हैं.आज हम यहां उसी का आनंद ले रहे हैं यहां पर. इस सड़क में दो फीट गहरा गड्ढा हो चुका है.रोजाना हादसे हो रहे हैं. लोग अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं.लेकिन गड्ढों को भरने का काम नहीं हो सका है' रामू रोहरा,भाजपा प्रदेश मंत्री
आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन : एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन की जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो वो मौके पर पहुंचे.अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही गड्ढों को भरने का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
''गड्ढों की रिपेयरिंग की मांग को लेकर भाजपाइयों ने चक्का जाम किया था. विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद सड़क से प्रदर्शन कर रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं को हटा दिया गया. जल्द ही काम शुरु कर दिया जाएगा.''डॉ. विभोर अग्रवाल, एसडीएम
धमतरी में शराब कांड,थाने पहुंचा मामला |
धमतरी में नाबालिग से रेप, समाज ने की फांसी देने की मांग |
बीजेपी ने धिक्कार रैली निकालकर घेरा महापौर आवास |
आपको बता दें कि धमतरी के इसी चौक में पिछले दिनों स्कूली बच्चों की ई-रिक्शा गड्ढे में पलट गई थी. जिसके बाद भी काफी हंगामा हुआ था.इसके बाद शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टेबल कुर्सी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एसडीएम विभोर अग्रवाल, डीएसपी यातायात मणिशंकर चंद्रा,डिप्टी कलेक्टर तेजपाल, तहसीलदार और पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और प्रदर्शन समाप्त करवाया.